
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार देर रात नाबालिग छात्रा से बलात्कार कर हत्या करने वाले हिंदी के स्कूल टीचर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महज 16 साल की लड़की के साथ हैवानियत कर उसे मार डाला था। हत्या के बाद उसने लड़की का शव खेत में बने एक पानी के टैंक में डाल दिया था।
तलाश में जुटी थी राजस्थान की पुलिस
राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित बाखासर थाना इलाके में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक प्रहलाद को तलाशने में रविवार से ही पूरे राजस्थान की पुलिस जुट गई थी। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी टीचर प्रहलाद ने अपने ही स्कूल की छात्रा के साथ इतना घिनौना काम किया है कि पहले तो उसे बाड़मेर पुलिस तलाश रही थी, लेकिन जैसे जैसे यह सूचना आसपास के जिलों में फैली तो उसे पूरे राजस्थान की पुलिस तलाशने में जुट गई थी। आरोपी ने महज 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को हवस का शिकार बनाकर उसकी हत्या कर दी थी।
शादी में गया था परिवार, घर में घुसकर किया रेप
बाखासर थाना पुलिस ने बताया कि किशोरी के साथ रेप किया गया। दो दिन पहले उसके माता पिता और परिवार के अन्य लोग गांव के बाहर शादी में चले गए थे। इसकी जानकारी प्रहलाद को मिल गई। वह छात्रा के घर रात के समय पहुंच गया। वह अपनी दादी के पास वाले कमरे में सो रही थी। वहां से उसने छात्रा को जबरन उठाया और उसके बाद उसके साथ मारपीट कर रेप किया। छात्रा ने विरोध किया तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके घर के नजदीक खेत में बनी पानी की डिग्गी में उसकी लाश डाल दी।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट पर पत्थर मारकर हत्या, आरोपी की पहचान बताने वाले को 30 हजार का इनाम
घरवाले सुबह आए तो नहीं दिखी बेटी
सवेरे जब परिवार वाले गांव पहुंचे और बेटी घर में नहीं मिली तो बेटी को तलाश करना शुरू किया। तो पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई। लाश की हालत देखकर पुलिस और परिवार को पता चला कि बेटी के साथ रेप किया गया है। परिवार ने पुलिस को बताया कि प्रहलाद उसकी स्कूल में हिंदी का टीचर है। वह आए दिन बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश करता था। कुछ दिन पहले मामला पंचायत तक भी पहुंचा था, लेकिन पंचायत ने टीचर को समझाकर उसे दोबारा ऐसा नहीं रने की हिदायत दी थी। हांलाकि उसके बाद भी प्रहलाद ने अपने मंसूबे नहीं छोड़े और अब किशोर की हत्या कर डाली।
यह भी पढ़ें: एमपी के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: सीएम मोहन यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।