अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार वाले ने साइकिल पर जा रहे एक युवक को पहले टक्कर मार दी। जब वह सड़क पर गिर गया तो उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। जो मिस्टर खान नाम के यूट्यूब ब्लॉगर की है। हालांकि गाड़ी सवार मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
कहां हुई घटना
पूरा मामला गंज थाना इलाके का है। यहां के सहायक निरीक्षक हरभान ने बताया कि मरने वाले का नाम रफीक खान है, जो हाथीखेड़ा का रहने वाला था। गंभीर हालत में रफीक को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस कार से टक्कर हुई, उसमें अजमेर जिले की नंबर प्लेट लगी थी।
मिस्टर खान यूट्यूब ब्लॉगर का लगा था कार में बैनर
फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। गाड़ी के ऊपर यूट्यूब पर मिस्टर खान ब्लॉगर लिखा हुआ था। हालांकि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन उसके नाम पर नहीं है। घटना के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था, इस बारे में भी अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरने वाला युवक साइकिल पर था। इसी दौरान तेज स्पीड में सामने से कार आई और फिर टक्कर मारते हुए आगे निकल गई।
यूट्यूबर मिस्टर खान ने दी सफाई
वही इस मामले में यूट्यूब पर मिस्टर खान जिनका वास्तविक नाम साहिल खान है, ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी सफाई दी है। साहिल खान ने कहा है कि वर्तमान में हमारे द्वारा एक फैशन शो आयोजित किया जा रहा है। उस कार्यक्रम में हमारे द्वारा कई गाड़ियां लगाई गई हैं। जिन पर मेरे नाम का बैनर भी लगा हुआ है। मुझे अंदेशा है कि मुझे सिर्फ टारगेट किया जा रहा है। इसमें मेरा कोई रोल नहीं है।
ये भी पढ़ें...
गरबे में घुसा दी तेज रफ्तार कार, उसके बाद जो हुआ वो था शॉकिंग, कई पहुंचे अस्पताल
2 बच्चों ने कपल को संबंध बनाते देखा, बदनामी ना हो इसलिए किया इन मासूमों का मर्डर