कॉलर्गल के पास 500 के नोट लेकर पहुंचे पुलिसवाले, अंदर का नजारा बड़ा गंदा था

जयपुर के एक स्पा सेंटर में पुलिस ने देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मसाज की आड़ में चल रहे इस गोरखधंधे का पर्दाफाश एक बोगस ग्राहक की मदद से हुआ, जिसने पुलिस को सूचना दी। 

जयपुर. राजधानी में जवाहर सर्किल पुलिस ने एक स्पा सेंटर में देह व्यापार के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। गिरधर मार्ग स्थित एक होटल में 'ब्लैक आउट स्पा' के नाम से यह अवैध गतिविधि चल रही थी, जहां मसाज की आड़ में वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा चलाया जा रहा था।

जब कॉलर्गल के पास 500 के नोट लेकर पहुंचे पुलिसवाले

Latest Videos

डीसीपी ईस्ट, तेजस्विनी गौतम ने बताया कि इस संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने पहले एक बोगस ग्राहक को होटल भेजा, जिसने वहां जाकर वेश्यावृत्ति का सत्यापन किया। ग्राहक ने होटल में मसाज के नाम पर देह व्यापार के लिए सौदा किया और 500 रुपए के सात नोट भी दिए। सौदा तय होने के बाद ग्राहक ने पुलिस को मिस कॉल देकर इशारा किया। वह बोगस ग्राहक और कोई नहीं थाने का ही एक पुलिस वाला था।

विदेशी लड़कियां भी करती थी गंदा काम

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा। छापे के समय वहां अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि होटल में कई युवक-युवतियां देह व्यापार में लिप्त पाए गए। पुलिस ने मौके से पांच विदेशी युवतियों और दलाल सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में पुष्पेंद्र शर्मा, यशवंत सिंह, हेमंत बलाई सहित अन्य शामिल हैं।

पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ने के लिए बनाई थी स्पेशल टीम

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। छापेमारी की इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में जवाहर सर्किल थाना अधिकारी विनोद सांखला, एसआई रेनू, कांस्टेबल आशा, कांस्टेबल सुमन और कांस्टेबल सचिन शामिल रहे।

स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार

दरअसल इस बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कॉलोनी में मसाज के नाम पर गंदा काम होता है और बड़ी संख्या में लड़के वहां हमेशा मौजूद रहते हैं। इस टिप के बाद पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ यहां पर रेड की और विदेशी लड़कियों समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts