
जयपुर (राजस्थान). जयपुर में होली की मस्ती परवान पर रही। 2 दिन कई बड़े आयोजन हुए । रंग से खेलने वाली होली यानी धूलंडी मंगलवार को रही । इस दौरान शहर का शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो रंगों से सरोबार ना रहां हो। लेकिन इस बीच जयपुर शहर से होली का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
आसपास से गुजरने वाले लोग बनाते रहे वीडियो
जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में स्थित B2 बायपास के नजदीक से एक लड़का और लड़की बाइक पर गुजर रही है। अचानक लड़के ने बाइक रोकी लड़की को आगे पेट्रोल टैंक पर अपनी तरफ से चेहरा करके बिठाया और फिर बाइक चलाना शुरु कर दिया । दोनों ने चलती बाइक पर कई बार लिप लॉक किया और लड़की ने लड़के को बाहों में भर लिया। अचानक बीच सड़क इस तरह का घटनाक्रम देखने के बाद वाहनों की कतार लग गई । मोटरसाइकिल। कारों में सवार लोग उनका वीडियो बनाते रहे और हूटिंग करते रहे , लेकिन लड़का और लड़की पर इसका कोई फर्क नहीं रहा । करीब 8 से 10 किलोमीटर इसी तरह से बाइक चलाने के बाद लड़के ने फिर से बाइक रोकी और लड़की को अपने पीछे बिठा लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल कपल का रोमांस
चलती बाइक पर प्यार का इजहार करने वाले इस कपल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तगड़ा वायरल हो रहा है । कई लोगों ने इस घटनाक्रम के अलग-अलग वीडियो बनाए हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर डाला है। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है , हालांकि पुलिस की ओर से किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है । इस बीच यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह लड़का और लड़की कौन थे और कहां से आए थे । लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तगड़ी सुर्खियां बटोर रहा है।
चलती बाइक पर लड़के ने गोद में लड़की को बैठाया
उल्लेखनीय है कि करीब 1 महीने पहले इसी तरह से अजमेर जिले का भी एक वीडियो सामने आया था । उस पर रात के समय एक लड़के ने एक लड़की को पेट्रोल टैंक पर बाइक के पेट्रोल टैंक पर अपनी तरफ चेहरा करके बिठाया था और दोनों ने चलती बाइक पर कई बार लिप लॉक किया था ।हालांकि बाद में पुलिस ने लड़के का भारी-भरकम चालान बनाया था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।