राजस्थान में यहां रंगों से नहीं, आग से खेली जाती है होली...10 दिन तक हेलमेट सिर पर लगाकर रखते

Published : Mar 24, 2024, 12:44 PM IST
unique holi

सार

राजस्थान में एक जगह होली के दिन जलती लकड़ियों से होली खेली जाती है।अब तो कई लोग यह होली खेलने के दौरान हेलमेट भी लगने लगे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यह होली के दौरान 10 दिनों तक किया जाता है। जिससे कि पूरे साल गांव में कोई भी विपदा नहीं आती।

जयपुर. कल धुलंडी का पर्व पूरे देश में मनाया जाएगा। कोई पक्के रंग से तो कोई गुलाल से होली खेलेगा लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में एक कस्बा ऐसा भी है जहां होली रंगों से नहीं खेली जाती। बल्कि यहां पर होली के दिन जलती लकड़ियों से राड खेली जाती है। ऐसा वागड़ के घाटोल क्षेत्र में होता है। यहां पर पिछले करीब 562 साल से यह परंपरा चली आ रही है। हालांकि जैसे-जैसे समय बीतता गया इसमें बदलाव हुए लेकिन आज भी परंपरा वैसे ही निभाई जा रही है।

होली के दिन यह डर लोगों को डराता है

गांव के सभी लोग एक जगह एकत्रित होते हैं और इसके बाद जली लकड़ियों से एक दूसरे की तरफ फेंकते हैं। हालांकि गांव के लोग दो गुटों में बंटे रहते हैं लेकिन फिर भी लोगों के आग लगने का डर बना रहता है।

होली खेलने के दौरान हेलमेट लगाते हैं लोग

गांव के ग्रामीण बताते हैं कि पहले की बजाय अब काफी बदलाव हो गया है। अब लोग आग से बचने के लिए बैलगाड़ी के पहिए  का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसके बाद से हाथ से भी कम होने लगे हैं। अब तो कई लोग यह होली खेलने के दौरान हेलमेट भी लगने लगे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यह होली के दौरान 10 दिनों तक किया जाता है। जिससे कि पूरे साल गांव में कोई भी विपदा नहीं आती।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी