जयपुर. राजधानी जयपुर बगरू इलाके में आज सड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा दहमीखुर्द थानाक्षेत्र के अंतर्गत जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ, जहां दो ट्रेलर और एक दूध के टैंकर की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और घटनास्थल पर हालात काफी गंभीर हो गए। हादसे के बाद, एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि ट्रेलर का चालक और खलासी केबिन में फंसकर जिंदा जल गए।
जयपुर के हाइवे पर लग गया लंबा जाम
आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया दुर्घटना के तुरंत बाद, सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जाम की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
''बिजली कड़की हो और जमीन फट गई'
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटाने और दुर्घटना के कारणों की जांच करने का काम शुरू कर दिया है।स्थानीय लोगों ने बताया तीनों बड़े वाहनों की टक्कर के बाद इतनी तेज धमाका हुआ मानो बिजली कड़की हो और जमीन फट गई हो। लेकिन जब मौके पर जाकर हालत देख तो वह और भी दर्दनाक थे। केबिन में फंसे हुए चालक और खलासी मदद के लिए पुकार रहे थे ,लेकिन वह दोनों जिंदा जल गए।
जयपुर पुलिस ने बताया पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ
पुलिस ने बताया कि दो टैंकर आपस में टकराये और उसके बाद दूध से भरा हुआ टैंकर उनसे जाकर टकराया । इस टक्कर के बाद दूध से भरा हुआ टैंकर खाई में गिर गया। उसमें फंसे हुए चालक को निकालने में पुलिस को 1 घंटे से ज्यादा का समय लगा । दो बड़ी क्रेन के जरिए तीनों बड़े वाहनों को सड़क से हटाया गया । तब करीब 3 घंटे में जाकर ट्रेफिक क्लियर हो सका एक ट्रक में कंस्ट्रक्शन का सामान भरा हुआ था। सड़क पर रोड़ी और ईंट फैलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।