जन्माष्टमी पर चर्चा में तोता और मैना का जोड़ा, लोग इन्हें बोलते कान्हा-राधिका

Published : Aug 26, 2024, 11:44 AM IST
birds love story

सार

राजस्थान के दौसा जिले में एक तोता और मैना का जोड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। राधिका और कृष्ण नाम का यह जोड़ा एक परिवार से इस कदर घुलमिल गया है कि उनके साथ खाना खाता है, उनके साथ आराम करता है और कंधों पर बैठकर प्यार लुटाता है।

जयपुर. राजस्थान ही नहीं बल्कि, देशभर में आज जन्माष्टमी के पर्व की धूम है। सुबह से ही मंदिरों में श्रीकृष्ण के दर्शनों के लिए भक्तों लोगों की लगी हुई है। लेकिन इसी बीच राजस्थान में एक तोता और मैना का जोड़ा राधिका और कृष्ण के नाम से चर्चा में है। जिनकी स्टोरी वायरल हो रही है।

दौसा जिले के गंगापुर इलाके का अनोखा मामला

पूरा मामला राजस्थान के दौसा जिले के गंगापुर इलाके का है। यहां के रहने वाले दीपक बताते हैं कि पहले जब तोता और मैना को दाना चुगाने जाते थे तब दोनों छोटे थे लेकिन अब जोड़ा बड़ा हो चुका है। ऐसे में दोनों उनके घर पर ही आते हैं और घर के सदस्यों के शरीर पर बैठकर कूलर और एसी की हवा भी खाते हैं।

इसलिए तोता का नाम कान्हा और मैना का नाम राधिका रखा

दीपक बताते हैं कि वह दोनों को पिछले करीब चार-पांच महीने पहले छत पर दाना डालने जाते थे। लेकिन धीरे-धीरे दाना चुगने के बाद भी दोनों वहीं बैठे रहते और वह परिवार के लोगों से इतना ज्यादा घुल मिल चुके हैं कि वह कई बार कमरों के अंदर आ जाते हैं। और वहां काफी देर तक बैठे रहते हैं। ऐसे में अब परिवार के लोगों ने तोता का नाम कान्हा और मैना का नाम राधिका निकाल दिया है।

तोता-मैना बने परिवार के सदस्य

दीपक बताते हैं कि जब परिवार का कोई सदस्य खाना खाता रहता है या आराम करता है तो दोनों पक्षी जाकर उसके कंधों पर बैठ जाते हैं और जब तक उन्हें दाना नहीं मिलता तब तक वहीं बैठे रहते हैं। इतना ही नहीं घर में लगे पर्दों पर भी दोनों काफी देर तक बैठे रहते हैं। अब वह हमारे परिवार के सदस्यों की तरह हो गए हैं। हम जो कुछ भी बोलते हैं वह उसे दोहराते हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल