जन्माष्टमी पर चर्चा में तोता और मैना का जोड़ा, लोग इन्हें बोलते कान्हा-राधिका

राजस्थान के दौसा जिले में एक तोता और मैना का जोड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। राधिका और कृष्ण नाम का यह जोड़ा एक परिवार से इस कदर घुलमिल गया है कि उनके साथ खाना खाता है, उनके साथ आराम करता है और कंधों पर बैठकर प्यार लुटाता है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 26, 2024 6:14 AM IST

जयपुर. राजस्थान ही नहीं बल्कि, देशभर में आज जन्माष्टमी के पर्व की धूम है। सुबह से ही मंदिरों में श्रीकृष्ण के दर्शनों के लिए भक्तों लोगों की लगी हुई है। लेकिन इसी बीच राजस्थान में एक तोता और मैना का जोड़ा राधिका और कृष्ण के नाम से चर्चा में है। जिनकी स्टोरी वायरल हो रही है।

दौसा जिले के गंगापुर इलाके का अनोखा मामला

Latest Videos

पूरा मामला राजस्थान के दौसा जिले के गंगापुर इलाके का है। यहां के रहने वाले दीपक बताते हैं कि पहले जब तोता और मैना को दाना चुगाने जाते थे तब दोनों छोटे थे लेकिन अब जोड़ा बड़ा हो चुका है। ऐसे में दोनों उनके घर पर ही आते हैं और घर के सदस्यों के शरीर पर बैठकर कूलर और एसी की हवा भी खाते हैं।

इसलिए तोता का नाम कान्हा और मैना का नाम राधिका रखा

दीपक बताते हैं कि वह दोनों को पिछले करीब चार-पांच महीने पहले छत पर दाना डालने जाते थे। लेकिन धीरे-धीरे दाना चुगने के बाद भी दोनों वहीं बैठे रहते और वह परिवार के लोगों से इतना ज्यादा घुल मिल चुके हैं कि वह कई बार कमरों के अंदर आ जाते हैं। और वहां काफी देर तक बैठे रहते हैं। ऐसे में अब परिवार के लोगों ने तोता का नाम कान्हा और मैना का नाम राधिका निकाल दिया है।

तोता-मैना बने परिवार के सदस्य

दीपक बताते हैं कि जब परिवार का कोई सदस्य खाना खाता रहता है या आराम करता है तो दोनों पक्षी जाकर उसके कंधों पर बैठ जाते हैं और जब तक उन्हें दाना नहीं मिलता तब तक वहीं बैठे रहते हैं। इतना ही नहीं घर में लगे पर्दों पर भी दोनों काफी देर तक बैठे रहते हैं। अब वह हमारे परिवार के सदस्यों की तरह हो गए हैं। हम जो कुछ भी बोलते हैं वह उसे दोहराते हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया