
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक प्राइवेट डीलक्स बस अपने आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसा इतना खतरनाक था कि बस में बैठे करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। इतना ही नहीं एक यात्री की तो मौत भी हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात तब हुआ, जब ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई थी।
मच गई अफरा तफरी
घटना होने के बाद एक बार तो अफरा तफरी मच गई। दरअसल यह बस गुजरात जा रही थी। इसी दौरान सदर इलाके में कुर्जा फांटे के पास यह हादसा हुआ। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं एक मृतक यात्री को पोस्टमार्टम करवाया।
15 किलोमीटर दूर हो गया हादसा
जहां यह हादसा हुआ तो वहीं से 15 किलोमीटर पहले बस रवाना हुई थी। यानी बस चलने के बाद 15 किलोमीटर दूर जाकर ही ट्रक में जा घुसी। स्लीपर बस में यात्री बड़े आराम से लेटकर जा रहे थे। तभी अचानक बस एक कोयले से भरे ट्रक में जा घुसी। यह तो अच्छा हुआ कि बस में आग नहीं लगी। अन्यथा ये हादसा बड़ा हो जाता, जिसमें कई लोगों की जान जा सकती थी।
काफी मश्क्कत के बाद निकला ड्राइवर
यह एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बस का ड्राइवर भी बस में ही फंस गया। जिसे भी मशक्कत करके बाहर निकाला गया। मरने वाले यात्री का नाम टहलाराम 57 वर्ष निवासी महावीर नगर की मौत हो गई। मरने वाला शख्स गुजरात में ही टाइल्स लगाने का काम करता है। जो इलाज करवाने के लिए गुजरात जा रहा था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।