राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूना, कमर से लेकर सीने तक फंसी हैं गोली...

राजस्थान में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, सरेआम मर्डर कर दिया जा रहा है। अब  शांत रहने वाली झीलों की नगरी उदयपुर से बड़ी खबर है। जहां एक हिस्ट्रीशीटर  को गोलियों से भून दिया गया। 

उदयपुर. अक्सर शांत रहने वाली झीलों की नगरी उदयपुर से बड़ी खबर है। उदयपुर में देर रात से पूरे जिले की पुलिस दो आरोपियों को तलाश कर रही है। दोनो फरार हैं। दरअसल उदयपुर में देर रात जिम के बाहर फायरिंग की घटना हुई है। जिम से निकलते ही एक युवक को गोलियों से भून दिया गया। जिसे गोली मारी गई वह हिस्ट्रीशीटर था । उसे चार गोलियां मारी गई। दो गोली सीने में, एक गोली कमर में एक और एक गोली पैर में फंसी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात सूरजपोल थाना इलाके में हुई है। जिसे गोली मारी गई है वह हिस्ट्रीशीटर है।

आरोपी के खिलाफ उदयपुर में कई मामले दर्ज

Latest Videos

सूरजपोल पुलिस ने बताया कि भूपेन्द्र रावल पर उदयपुर में कई केस दर्ज हैं। कल रात वह आश्रम रोड के नजदीक स्थित फाइव टाउन जिम में गया था। वहां से रात करीब साढ़े नौ बजे बाहर निकला तो उसे गोली मार दी गई। जिसने गोली मारी उसका नाम विजय रावल है और वह भूपेन्द्र का चचेरा भाई है। विजय के साथ उसका साथी रवि भी था। रवि बाइक चला रहा था और विजय पीछे बैठा था।

घर से निकलते ही कर दिया शूट

जैसे ही भूपेन्द्र ने अपनी स्कूटी उठाई और वह घर के लिए निकलने ही वाला था उसे गोली मार दी गई। भूपेन्द्र के साथियों और परिवार के लोगों को पता चला तो वे देर रात एमबी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में हंगामा होते देख पांच थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है। भूपेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर