खाटू श्याम मेले को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिला रहा है। माना जा रहा है कि 10 दिनों के भीतर 40 लाख से भी ज्यादा लोगों ने यहां दर्शन किए। वहीं इस बीच सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।
विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी का मेला अपने अंतिम पड़ाव पर है। 10 दिन चला यह मेला आज समाप्त होने जा रहा है। इस बार खाटू श्याम के दरबार में 40 लाख से भी ज्यादा भक्ति देश दुनिया से पहुंचे हैं। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस दौरान किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं फैली । पुलिस और प्रशासन के 3000 व्यक्ति 11 दिन तक लगातार मेले की व्यवस्था में जुटे रहे और हालात काबू में रखें। आज गुरुवार मेले का अंतिम दिन है । मंदिर प्रशासन की माने तो अगले साल जब भक्त खाटू के दर्शन करने के लिए आएंगे । इस दौरान उन्हें खाटू श्याम जी के मंदिर में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा । इसकी तैयारी इस मेले के खत्म होने के साथ ही शुरू कर दी जाएगी।