राजस्थान में डबल मर्डर: बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर पति-पत्नी को चाकुओं से गोदा, महिला पर किए 40 वार

Published : Sep 14, 2023, 05:43 PM ISTUpdated : Sep 14, 2023, 05:51 PM IST
murder 00

सार

झालावाड़ में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर पति-पत्नी को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए।  

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में दिनदहाड़े अस्पताल में घूसकर पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए थे।‌ हत्यारे उनके पीछे अस्पताल के अंदर तक पहुंच गए। भरी भीड़ के बीच हत्यारों ने पति और पत्नी दोनों पर चाकी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पहले पत्नी और फिर कुछ देर में पति ने भी दम तोड़ दिया।‌ 

हत्या कर फरार हो गए बदमाश
घटना को अंजाम देकर हत्यारे अस्पताल से भाग निकले और लोग देखते रह गए। इस हत्याकांड से जिले में सनसनी फैल गई। जिले के एसपी और सभी थानों की पुलिस हत्यारों की तलाश में छापेमारी कररही है। घटना झालावाड़ जिले के भवानी मंडी इलाके की है।

पढ़ें पाली में घरेलू विवाद पर पति की हत्या कर महिला फरार, सिर पर पत्थर से किया वार

अस्पताल में इलाज कराने आए थे पति-पत्नी
पुलिस ने बताया कि भवानी मंडी इलाके में रहने वाला जितेंद्र नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी अनीता को दिखाने भवानी मंडी इलाके में ही एक निजी अस्पताल में आया था।‌ इस अस्पताल में और भी कई मरीज थे, जो अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे थे। दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास कुछ बदमाश अस्पताल में घुसे।‌ 

पढ़ें जयपुर से लव-सेक्स और मर्डर का शॉकिंग केस: पति खड़ा रहा...दोस्त और प्रेमिका ने पत्नी को मार डाला

40 बार किया चाकू से वार 
बदमाशों ने पहले अनीता के गले पर चाकू से हमला कर दिया। उसके हाथ और पैरों में भी 40 जगह चाकू से गंभीर वार कर दिए। पति जितेंद्र बचाने आया तो बदमाशों ने उसके हाथ और पैरों पर लाठियां से कई वार किए जिससे वह बेहोश हो गया। इसपर भी वह नहीं रुके और जितेंद्र की पीठ और पेट में चाकू घोंप दिया।

हिस्ट्रीशीटर भैरू गुर्जर का नाम आ रहा सामने
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बदमाश अपने साथ एक खास तरह का हथियार लेकर आए थे। लोहे के एक डंडे पर कटीले तार लगे हुए थे। उस रॉड से पीटकर बदमाशों ने पति-पत्नी की चमड़ी उधेड़ दी थी। इस घटनाक्रम के पीछे भवानी मंडी थाने के हिस्ट्रीशीटर भैरू गुर्जर का नाम आ रहा है। उसके साथ उसके तीन साथी और आए थे। सभी को तलाशा जा रहा है।‌ दोनों पक्षों के बीच में क्या विवाद था इस बारे में भी जांच पड़ताल करने की कोशिश की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद