राजस्थान में डबल मर्डर: बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर पति-पत्नी को चाकुओं से गोदा, महिला पर किए 40 वार

झालावाड़ में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर पति-पत्नी को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए।  

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में दिनदहाड़े अस्पताल में घूसकर पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए थे।‌ हत्यारे उनके पीछे अस्पताल के अंदर तक पहुंच गए। भरी भीड़ के बीच हत्यारों ने पति और पत्नी दोनों पर चाकी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पहले पत्नी और फिर कुछ देर में पति ने भी दम तोड़ दिया।‌ 

हत्या कर फरार हो गए बदमाश
घटना को अंजाम देकर हत्यारे अस्पताल से भाग निकले और लोग देखते रह गए। इस हत्याकांड से जिले में सनसनी फैल गई। जिले के एसपी और सभी थानों की पुलिस हत्यारों की तलाश में छापेमारी कररही है। घटना झालावाड़ जिले के भवानी मंडी इलाके की है।

Latest Videos

पढ़ें पाली में घरेलू विवाद पर पति की हत्या कर महिला फरार, सिर पर पत्थर से किया वार

अस्पताल में इलाज कराने आए थे पति-पत्नी
पुलिस ने बताया कि भवानी मंडी इलाके में रहने वाला जितेंद्र नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी अनीता को दिखाने भवानी मंडी इलाके में ही एक निजी अस्पताल में आया था।‌ इस अस्पताल में और भी कई मरीज थे, जो अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे थे। दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास कुछ बदमाश अस्पताल में घुसे।‌ 

पढ़ें जयपुर से लव-सेक्स और मर्डर का शॉकिंग केस: पति खड़ा रहा...दोस्त और प्रेमिका ने पत्नी को मार डाला

40 बार किया चाकू से वार 
बदमाशों ने पहले अनीता के गले पर चाकू से हमला कर दिया। उसके हाथ और पैरों में भी 40 जगह चाकू से गंभीर वार कर दिए। पति जितेंद्र बचाने आया तो बदमाशों ने उसके हाथ और पैरों पर लाठियां से कई वार किए जिससे वह बेहोश हो गया। इसपर भी वह नहीं रुके और जितेंद्र की पीठ और पेट में चाकू घोंप दिया।

हिस्ट्रीशीटर भैरू गुर्जर का नाम आ रहा सामने
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बदमाश अपने साथ एक खास तरह का हथियार लेकर आए थे। लोहे के एक डंडे पर कटीले तार लगे हुए थे। उस रॉड से पीटकर बदमाशों ने पति-पत्नी की चमड़ी उधेड़ दी थी। इस घटनाक्रम के पीछे भवानी मंडी थाने के हिस्ट्रीशीटर भैरू गुर्जर का नाम आ रहा है। उसके साथ उसके तीन साथी और आए थे। सभी को तलाशा जा रहा है।‌ दोनों पक्षों के बीच में क्या विवाद था इस बारे में भी जांच पड़ताल करने की कोशिश की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal