जयपुर से लव-सेक्स और मर्डर का शॉकिंग केस: पति खड़ा रहा...दोस्त और प्रेमिका ने पत्नी को मार डाला

Published : Sep 14, 2023, 05:24 PM IST
jaipur crime news

सार

जयपुर से लव-सेक्स और मर्डर के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को अरेस्ट किया है।‌ क्योंकि यहां एक पति ने अपनी प्रेमिका और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। 

जयपुर. अवैध संबंधों ने एक और परिवार को नष्ट कर दिया। पति, उसकी प्रेमिका और साथ देने वाले दोस्तों को जेल हो गई और अवैध संबंधों को लेकर जिस पत्नी ने आवाज उठाई थी उसकी हत्या कर दी गई। लव-सेक्स और मर्डर के इस केस में पुलिस ने 7 लोगों को अरेस्ट किया है।‌ घटना जयपुर के कानोता थाना इलाके की है।‌

हत्या करने के बाद दर्ज कराई मिसिंग रिपोर्ट

कानोता पुलिस ने बताया कि जयपुर के जामडोली क्षेत्र में रहने वाली सुशीला नाम की एक महिला 10 सितंबर को लापता हो गई थी।‌ उसके भाई ने इस मामले में कानोता पुलिस को सूचना दी और मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई ।‌पुलिस ने जांच पड़ताल की और पति से पूछताछ की तो दो दिन में सारा भेद खुल गया ।‌ पता चला सुशीला के पति मृगेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या करवा दी।‌

पत्नी-पत्नी के बीच में हुई वो की एंट्री

कानोता थाना पुलिस ने बताया कि मृगेंद्र उसकी दूसरी पत्नी संतोष और मृगेंद्र के 6 दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल शादी के कुछ समय के बाद सुशीला और मरगेंद्र में विवाद हो गया । यह विवाद मृगेंद्र की प्रेमिका और दूसरी पत्नी संतोष मीणा के कारण हुआ।‌ मृगेंद्र ने अपनी पत्नी सुशीला को जामडोली क्षेत्र में एक घर उपहार में दिया था और सुशीला इस घर में रह रही थी । लेकिन अब मृगेंद्र चाहता था कि सुशीला उसे घर से निकल जाए और वह इस घर को बेचकर अपनी दूसरी पत्नी संतोष के साथ रह सके।

घुमाने का बोलकर पत्नी को ले गया था साथ

इसके लिए मृगेंद्र ने अपने कुछ साथियों की मदद ली । उसने 10 तारीख को अपनी पत्नी को अपने साथ कहीं ले जाने की बात कही । सुशीला तैयार होकर मगेंद्र के साथ कार में बैठ गई और दोनों रवाना हो गए।‌ कानोता थाना इलाके से कुछ दूरी पर जाने के बाद टोंक जिले में मृगेंद्र अपनी कर को ले गया। वहां पर उसकी दूसरी पत्नी संतोष मीणा और मगेंद्र के साथी पहले से तैयार थे ।

हत्या के बाद लाश को रेल की पटरियों पर फेंका

मृगेंद्र कार को सड़क किनारे रोक कर खड़ा हो गया ।‌इतनी ही देर में सुनीता और मृगेंद्र के साथ ही वहां आ गए । उन्होंने मिलकर सुशीला की गला दबाकर हत्या कर दी ।‌ उसके बाद लाश को पटरी के नजदीक फेंक दिया , ताकि पुलिस को यह हादसा लगे ।‌लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो गया और अब पुलिस ने मृगेंद्र, उसकी प्रेमिका संतोष मीणा समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद