भरतपुर में 3 बच्चों के सामने पत्नी को मार डाला, फिर लाश को नहलाकर 20 लाख में करने लागा डेडबॉडी का सौदा

राजस्था ने भरतपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने तीन बच्चों की आंखों के सामने पत्नी को मार डाला। इसक बाद लाश को पानी से धुलाकार पलंग के नीचे सुला दिया। इतना ही नहीं ससुरालवालों से हत्या की डील 20 लाख में करने लगा।

 

भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर जिले से हैरान कर देने वाली खबर है । कल रात को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी , जिस समय गोली मारी उस समय घर में 5 साल से लेकर 10 साल तक के 3 बच्चे मौजूद थे। उन्होंने अपनी मां की मौत अपनी आंखों से देखी, पिता को कुछ बोलते पिता ने तीनों को धमका दिया । गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी आए उससे पहले पत्नी को नहलाया और उसे पलंग के नीचे छुपा दिया मानो वह सो रही हो, इतना ही नहीं पत्नी के खून से सने हुए कपड़े जमीन में गाड़ दिए।

भरतपुर जिले के पहाडी थाना इलाके का है मामला

Latest Videos

जब पंचायत को सूचना मिली तो पंचायत के लोग मौके पर आ पहुंचे । पंचायत के सदस्यों ने उसे पुलिस के हवाले करने के लिए कहा तो उसने पत्नी के परिवार वालों को ₹20 लाख का ऑफर दे दिया । पूरी रात पंचायत, पति और पत्नी के परिवार तीनों के बीच में मोलभाव चलता रहा, लेकिन आज सवेरे पुलिस को सूचना मिली और मामला खुल गया। घटनाक्रम भरतपुर जिले के पहाडी थाना इलाके का है ।

जब वाहिद ने बच्चों के सामने शहनाज को मारी गोली...

पुलिस आरोपी वाहिद को तलाश कर रही है । पहाड़ी थाना पुलिस ने बताया इखनाका गांव में रहने वाला वाहिद किराए पर बोलेरो गाड़ी चलाता है । कल रात करीब 8:00 बजे वह घर आया । तीनों बच्चे घर में थे। पत्नी शहनाज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया , रात करीब 9:30 बजे वाहिद ने पत्नी शहनाज को बच्चों के सामने ही गोली मार दी । एक ही गोली मारी जो सीने के आर पार हो गई। कुछ ही सेकंड में शहनाज की मौत हो गई।

खून से सने और दबे कपड़े पुलिस ने निकाले तो हुआ खुलासा

आज सवेरे पुलिस को किसी ने सूचना दी तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची । पता चला वाहिद उसके तीनों बच्चे और परिवार के अन्य लोग फरार हैं । आज दोपहर में इस घटनाक्रम की सूचना अफसरों को मिली , तब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया। लाश को मुर्दाघर में रखवाया गया। जहां खून से सने हुए कपड़े दबाए गए थे वहां से कपड़े निकाल लिए गए हैं। अब हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है । पुलिस अफसरों का कहना है कि पंचायत के सदस्यों ने भी लापरवाही की है , इस मामले में उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद