बाड़मेर की चौंकाने वाली खबरः शादियों में ढोल बजाने वाले ने दर्जनों महिलाओं से बनाया संबध, पेन ड्राइव में न्यूड क्लिप की भरमार

Published : Jun 08, 2023, 01:00 PM ISTUpdated : Jun 08, 2023, 01:54 PM IST
Embarrassing news in Barmer

सार

राजस्थान के बाड़मेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शादियों में ढोल बजाने वाले एक युवक आता और कई महिलाओं के साथ संबंध बनाता। उससे पास मिली पेन ड्राइव में महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो भी मिले हैं।

बाड़मेर. शादियों और अन्य आयोजनों में ढोल बजाना और ढोल पर नाचना किसे पसंद नहीं होता....। लेकिन राजस्थान में शादियों में ढोल बजाने वाले ने ऐसा कांड किया कि उसके बाद आप भी ढोल बजाने वाले का नाम सुनकर या देखकर चौकन्ने हो जाएंगे। दरअसल उसने महिलाओं को टारगेट किया, उनके अश्लील वीडियोज बनाए, संबध बनाए, उनका यौन शोषण किया। बदनामी के डर से महिलाओं ने विरोध नहीं किया तो उसका हौंसला बढ़ता चला गया। लेकिन कुछ दिन पहले एक युवती ने सुसाइ कर लिया, उसकी मां ने भी उसके गम में जान दे दी। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोडना शुरु किया तो अब बड़ा राज खुलकर सामने आ गया। अब पुलिस ने आरोपी को तो पकड ही लिया, उन महिलाओं से भी संपर्क किया जा रहा है जिसे ढोल वाले ने शिकार बनाया है। पूरा मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना इलाके का है।

बाड़मेर में मां और बेटी ने कर लिया सुसाइड

पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली एक युवती ने कुछ दिन पहले सुसाइड कर लिया था। परिवार से पता चला कि उसके साथ एक युवक ने रेप किया और वह उसे ब्लेकमेल कर रहा था। बेटी के गम में मां की भी जान चली गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो हस्तीमल नाम का एक युवक पकड लिया गया। उससे पता चला कि उसके पास युवती के अश्लील वीडियो थे और वह उसे ब्लेकमेल कर रहा था।

पुलिस ने पेन ड्राइव देखा तो पैरों तले की जमीन खिसक गई

पुलिस ने हस्तीमल से पूछताछ की तो पता चला कि उसने रेप नहीं किया था। उसके साथी मुकेश दमामी ने रेप किया था और वीडियो बनाए थे। पता चला कि मुकेश दमामी ने लड़की से मुलाकात करने के दौरान उसकी कोल्ड ड्रिंक में नशा डालकर बेहोश किया, रेप किया और वीडियो बनाए। उसके बाद रुपए ठगने लगा। पुलिस ने मुकेश को दबोचा और उसके पास से एक पेन ड्राइव बरामद की। उसे जांचा तो पुलिसवालों के छक्के छूट गए। पता चला कि उसमें गांव की महिलाओं के अश्लील वीडियो भरे हुए हैं।

दर्जनों महिलाओं के साथ बना चुका है संबंध

आखिर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मुकेश दमामी शादियों में ढोल बजाने का काम करता है। इस कारण गांव की कई महिलाओं और युवतियों के पास उसके नंबर थे। इस कारण अक्सर बातचीत होती और वह कई महिलाओं का शोषण करता। उसने संबध बनाता और बाद में चुपके से वीडियो बना लेता। उसके बाद वसूली शुरू करता। महिलाएं डर के मारे किसी से नहीं कहतीं। या तो संबध बनाती या फिर रुपए देतीं....। फिलहाल उससे और पूछताछ की जा रही हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट