फूफा से मोबाइल मागंना भतीजे की बनी सबसे बड़ी भूल, ऐसी हालत की निकल गई जान, शॉक कर देगी बूंदी की घटना

Published : Jun 07, 2023, 09:34 PM ISTUpdated : Jun 07, 2023, 09:49 PM IST
mumbai news, Couple died by suicide allegedly after jumping off top of a hill in Samta Nagar

सार

राजस्थान के बूंदी शहर में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। यहां एक मासूम को उसके फूफा ने बेरहमी से पीट पीट कर मार डाला। 13 साल के नाबालिग बच्चे को इतनी खौफनाक मौत देने की वजह इतनी की पता चलते ही लोगों के होश उड़ गए।

बूंदी (bundi news). राजस्थान के बूंदी शहर से बड़ी खबर है। 13 साल के एक बच्चे को पीट-पीटकर मार दिया गया , कारण बेहद चौंकाने वाला था । बच्चे ने अपने फूफा से मोबाइल फोन गेम खेलने के लिए मांगा था। फूफा ने मोबाइल फोन तो दिया नहीं उल्टा उसे कमरे में ले जाकर डंडों से इतना पीटा कि कमरे से बाहर जीवित नहीं निकल सका। परिवार के लोगों को भी कहा कि अगर किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा । बूंदी जिले के हिंडोली थाना पुलिस ने अब हत्या का केस दर्ज कर लिया है ।

बूंदी में अपनी बुआ के यहां रहता था भीलवाड़ा का मासूम

परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि 13 साल का बच्चा मूल रूप से भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर इलाके का रहने वाला था। जहाजपुर में उसके पिता दुर्गा लाल अपनी दो बेटियों और परिवार के साथ रह रहे हैं। 13 साल का विकास 7 साल से बूंदी के हिंडोली इलाके में रहने वाली अपनी बुआ जनता देवी और फूफा रमेश के घर रहता था। 7 साल पहले बुआ ही विकास को अपने साथ लेकर गई थी और कहा था कि अब यह हमारे साथ ही रहेगा और वही पड़ेगा।

भीलवाड़ा में रहने वाले परिजनों को मिली पैरो तले जमीन खिसका देने वाली खबर

बताया जा रहा है कि विकास पढ़ाई में होशियार था। वह बुआ का इतना लाड़ला था कि बुआ उसे स्कूल की गर्मियों की छुट्टियों में भी अपने गांव नहीं जाने देती थी। दुर्गा लाल ने पुलिस को बताया कि कल शाम फूफा रमेश का फोन आया और उन्होंने कहा कि बच्चे के उल्टी दस्त हुए थे और अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उसकी मौत हो गई, हम लोग उसकी लाश को लेकर भीलवाड़ा आ रहे हैं तुम अंतिम संस्कार की तैयारी करो।

अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान कुछ ऐसा पता चला की घरवाले हुए सन्न

बच्चे की मौत के बाद पिता टूट गए। आज जब शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की और श्मशान घाट में चिता पर जब बेटे के शरीर पर घी लगाने के लिए उसके कपड़े निकाले तो पिता को गंभीर घाव नजर आए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अंतिम संस्कार करने से पहले लाश को जब्त कर लिया। बाद में पता चला कि फूफा ने विकास को पीट-पीटकर मार दिया। मोबाइल फोन देने का विवाद हुआ था।

पुलिस ने अब हत्या का केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है । हिंडोली थाना पुलिस ने बताया कि परिवार के कुछ लोगों के हिरासत में लिया गया है ,उनसे हम लोग पूछताछ कर रहे हैं लेकिन यह घटना बेहद शॉकिंग है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी