
झालावाड़ (jhalawar news). हैरान कर देने वाली खबर राजस्थान के झालावाड़ शहर से है। झालावाड़ जिले में देर रात पति और पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों के रिश्तेदार आ गए और उसके बाद जो लाठी-डंडे और सरिए चले 1 घंटे तक जमकर मारपीट हुई। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाने का दौर शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि करीब 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिनमें से 4 को छुट्टी दे दी गई है। बाकी अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है । आज दोपहर में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
झालावाड़ के भवानी थाना के कांग्रेस पार्षद पति का पत्नी से हुआ झगड़ा
भवानी मंडी थाना पुलिस ने बताया कि गरीब नवाज कॉलोनी में रहने वाले कांग्रेस पार्षद राजिक अंसारी और उनकी पत्नी के बीच में यह विवाद हुआ है । थाना पुलिस ने बताया कि पति पत्नी में काफी पहले से विवाद चल रहा था, शायद दोनों अलग रह रहे थे। कल रात दोनों साथ में थे, इस दौरान फिर से विवाद हुआ और विवाद के बाद दोनों पक्षों के कई लोग मौके पर आ गए ।
लाठी- डंडे और सरियों से रिश्तेदारों ने किया एक- दूसरे पर हमला
पुलिस ने बताया कि लाठी-डंडे और सरियों से दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला किया। जिसमें 5 महिलाएं भी चोटिल हुई है। 11 लोगों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 3 लोगों को बेहद गंभीर हालत में कोटा जिले के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। बुधवार की दोपहर में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दी गई है।
पड़ोसियों ने राजस्थान पुलिस को बताई रात की वारदात
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि रात के समय अचानक शोर-शराबा होने लगा, चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी । लोगों ने देखा तो पता चला कि घर के बाहर झगड़ा हो रहा है। पुलिस ने कहा एंबुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ लोगों के हाथ पैर में फ्रैक्चर है। कुछ लोगों के गंभीर चोटे लगी हुई है ।
पुलिस ने कहा कि फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा लिया गया है। दोनों पक्षों में कब से विवाद चल रहा है इसकी जानकारी नहीं है।
इसे भी पढ़ें- खौफनाक: पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति घर में आग लगा हुआ फरार, रात भर जिंदगी के लिए जूझते रहे मासूम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।