राजस्थान में प्रदेश CM गहलोत के खिलाफ 5 हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का केसः BJP सांसद ने ED में दी शिकायत

Published : Jun 07, 2023, 04:42 PM IST
MP kirodi lal meena

सार

राजस्थान में ये साल चुनावी साल है। इसके चलते प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। इसी बीच भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया। इसके चलते वे ईडी ऑफिस पहुंच शिकायत दी।

जयपुर (jaipur news). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चिर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने चुनाव आने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ कमर कस ली है। अक्सर सीएम की योजनाओं को लेकर विवाद और विरोध करने वाले सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस बार मुख्यमंत्री के खिलाफ ही केस करने की तैयारी कर ली है। उन्होंने ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ शिकायत दी है। इस शिकायत पत्र के साथ 27 पेज का एक दस्तावेज भी सौंपा है, जिसमें 5000 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार और घोटाले के मामले की जानकारी है । इसे लेकर फिलहाल ईडी के अधिकारियों या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे से कोई बयान नहीं आया है।

बीजेपी सांसद ने सीएम गहलोत पर लगाए करोड़ों के घोटालें के आरोप

दरअसल सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कल यानि मंगलवार को जयपुर में मीडिया से संवाद किया था । उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके नजदीकी लोगों ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में और आईटी क्षेत्र में बड़ा घोटाला किया है । करीब 5000 करोड़ रुपए इधर से उधर किए हैं । सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि सरकार के नजदीकी लोगों के नजर में यह सब कुछ है , लेकिन उसके बावजूद भी यह घोटाले किए जा रहे हैं। इसमें मुख्य मंत्री के कथित रिश्तेदार के बारे में भी जानकारी दी थी।

सांसद मीणा शिकायत करने पहुंचे जयपुर ईडी ऑफिस

सांसद किरोडी लाल मीणा ने कहा था कि वे जल्द ही ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय में इसकी शिकायत देंगे। और बुधवार की दोपहर में वे इसकी शिकायत लेकर ईडी के कार्यालय में जा पहुंचे। राजधानी जयपुर में हाईकोर्ट के नजदीक स्थित ईडी के कार्यालय में आज दोपहर में पहुंचने के बाद के मीणा ने अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा और इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

ईडी ऑफिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ सांसद ने सबूत सौंपे

उसके बाद उन्होंने मीडिया को कहा कि मुख्यमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री से ताल्लुक रखने वाले दो अन्य मंत्री और हैं जिनके खिलाफ में भ्रष्टाचार के सबूत जमा कर चुके हैं और उनके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई कराने की तैयारी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जो आरोप लगाए हैं , उनके सबूत सौंपने का भी दावा किया है । अब देखना यह होगा कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ उनके ही राज्य में क्या कार्रवाई करता है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में गहलोत के मंत्री क्यों बोले-सांसद किरोड़ी लाला मीणा को तुरंत जेल में डालो, ये आदमी है अपराधी

राजनीतिक धमाका: BJP एमपी किरोड़ी लाल मीणा ने अशोक गहलोत पर फोड़ा 3500 करोड़ रु. का बम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट