OMG! 70 साल का बुजुर्ग बना दूल्हा, घोड़ी चढ़ दुल्हन लेने आया तो देखते ही बना, राजस्थान में इस शादी के चर्चे

शादी का सीजन चल रहा है, लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा में एक अनोखा विवाह हुआ है। जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। यहां 70 साल के बुजुर्ग की शादी कराई गई है। बुजुर्ग दूल्हे की हल्दी रस्म से लेकर मेहंदी की रस्म तक हुई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 7, 2023 10:58 AM IST / Updated: Jun 07 2023, 04:29 PM IST

बांसवाड़ा. राजस्थान का बांसवाड़ा जिला अक्सर खबरों से दूर रहता है , लेकिन आज एक शानदार खबर को लेकर चर्चा में है। दरअसल बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी के मैनापादरा गांव में एक ऐसी शादी हुई है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और वीडियो एवं फोटोस वायरल हो रहे हैं ।क्योंकि 70 साल के दूल्हे ने 65 साल की दुल्हन से शादी की है। शादी में उम्र के अलावा और सब चीजें भी यूनिक रही। इस शादी में दोनों के बच्चों ने जमकर डांस किया, मेहंदी हल्दी की रस्में हुई , डीजे बजा और दूल्हा घोड़ी पर बैठकर पहुंचा। 

नातरा प्रथा के द्वारा हुआ शादी का आयोजन

Latest Videos

गांव में रहने वाले 70 साल के गलियां खाट नाम के शख्स का लंबा चौड़ा परिवार है । उनके तीन बेटा बेटी है। बहने और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद हैं। वह खुद दादा बन चुके हैं। गलियां खाट के लिए करीब 55 साल पहले उनके परिवार ने कली देवी नाम की पत्नी को चुना था। दोनों की उस समय आदिवासी तरीके से नातरा प्रथा के द्वारा शादी का मामूली आयोजन किया गया।

बुजुर्ग महिला की इच्छा थी कि वो अपने पति से पूरे रीति रिवाज के साथ शादी करें

कली देवी के मन में यह बात थी कि वह अपने पति से पूरे रीति रिवाज के साथ शादी करें। कुछ समय पहले बच्चों को इसका पता चला तो उन्होंने अपने माता-पिता की फिर से शादी कराने की तैयारी कर ली। समाज के लोगों को और परिवार के सदस्यों को पता चला तो वे लोग भी इसके लिए तैयार हो गए । उसके बाद गांव में इस अनूठी शादी की तैयारियां शुरू हो गई ।

बांसवाड़ा जिले में पूरा गांव शादी में झूमता नजर आया

यह शादी 30 मई को कराई गई और शादी से पहले हल्दी मेहंदी समेत अन्य तमाम रस्मे पूरे रीति-रिवाज के साथ निभाई गई। दूल्हा गलियां घाट अपनी पत्नी कली देवी को लेने के लिए घोड़ी चढ़कर आए, पूरे गांव ने शादी में डांस किया । जूता छुपाई तक की रसम की गई। पूरा गांव शादी में झूमता नजर आया । शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है कि किस तरीके से बुजुर्ग दंपत्ति एक दूसरे को माला पहना रहे हैं और एक दूसरे के साथ रस्में निभा रहे हैं।

बिना शादी के दोनों 55 साल तक साथ रहे

दंपत्ति के दो बेटे और एक बेटी है। तीनों की शादी हो चुकी है उनके भी बच्चे हैं और अब उनके बच्चों की शादी करने की तैयारियां घर में चल रही है, लेकिन इससे पहले दादा दादी की शादी में पूरे गांव मे शानदार माहौल बना दिया । पंचायत समिति के सदस्य मन्नालाल का कहना है कि आदिवासी परंपरा के अनुसार शादी हुई। पूरे गांव में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बुजुर्ग लोगों की शादी की गई है। 55 साल यह दोनों साथ रहे, लेकिन अब दोनों की पूरे रीति रिवाज से शादी की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, अपने हाथों से खिलाई मिठाई । Diwali 2024
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज