राजस्थान में चुनावी साल होने के चलते कांग्रेस मुखिया सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार को रिपीट करने के लिए सारे प्रयास करने में लगे। इसी दौरान उनकी ही पार्टी के विधायक ने सरकार को रिपीट करने का तगड़ा फार्मूला दे दिया। जानिए क्या बोले सीनियर विधायक।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान में चुनावी साल होने के कारण कांग्रेस सरकार रिपीट कराने के लिए जयपुर में बुधवार के दिन पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा नेताओं से वन टू वन संवाद कर रहे हैं, यानी एक एक नेता को बुलाया जा रहा है। उनसे भविष्य के बारे में और वर्तमान के बारे में बातचीत की जा रही है। हर विषय में पूछताछ की जा रही है और इसकी रिपोर्ट बनाकर आलाकमान यानी दिल्ली भेजी जानी है।
जयपुर में कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता ने सीएम को बता दिया भगवान शिव
जयपुर में चल रहे इस वन टू वन संवाद में कई नेताओं ने रंधावा को अपने बयान दिए हैं। पार्टी के मंत्रियों विधायकों और अन्य नेताओं ने अपना क्या पक्ष रखा है इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन पार्टी के एक बेहद सीनियर नेता भरत सिंह जो कि विधायक है, उन्होंने तगड़े बयान दे दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना भगवान शिव से की है और कहा है कि मुख्यमंत्री को नीलकंठ बनना होगा और अब फिर से मुख्यमंत्री बनने का मोह त्यागना होगा, तब जाकर यह सरकार रिपीट हो सकती है।
कांग्रेस सीनियर नेता भरत सिंह ने सरकार रिपीट का बताया फार्मूला
पूर्व मंत्री और पार्टी से वरिष्ठ विधायक भरत सिंह ने मीडिया के सामने कई बयान दिए, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चाहिए कि वह एक कॉन्फ्रेंस करें और मीडिया के सामने और सभी के सामने यह बयान दें कि अब मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता। मैं युवाओं को आगे करता हूं…अगर वह ऐसा बयान देंगे तो आपको अगले दिन से ही फर्क नजर आने लग जाएगा।
सचिन पायलट के भ्रष्टाचार मुद्दे पर भी रखा अपना पक्ष
भ्रष्टाचार के बयानों पर भी भरत सिंह ने कहा कि मैं और सचिन पायलट दोनों अलग हैं, लेकिन मुद्दा भ्रष्टाचार का एक साथ उठा रहे हैं, इसमें कुछ गलत नहीं है। ना तो मैं किसी के पक्ष में हूं और ना ही मैं किसी के खिलाफ हूं। भरत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे को आगे बढ़ाएं , उन्हें विधायक बनाए, उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां दें , इससे किसी को कोई परेशानी नहीं है। लेकिन अन्य नेताओं और युवाओं के बारे में भी उन्हें सोचना चाहिए ।
सीएम गहलोत को दे दी ये नसीहत
अब समय आ गया है जब मुख्यमंत्री पद का लालच उन्हें त्याग देना चाहिए और आगे की लाइन तैयार करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि भरत सिंह पहले भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयान देने को लेकर खासे चर्चा में रह चुके हैं। अक्सर उन्हें सचिन पायलट के पक्ष में बयान देते हुए सुना जाता है।
इसे भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत के एक साइन और आज इन लोगों के बैंक खातों में आ जाएंगे 60 करोड़, आपका भी हो सकता है नंबर