सार
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सरकार बंपर घोषणाएं करे जा रही है। अज सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के लोगों को 60 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने वाले हैं। यह राशि 14 लाख परिवारों को मिलेगी।
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है। इस बार सीएम अशोक गहलोत ने जनता के लिए एक से बढ़कर एक कई बड़ी घोषणा बजट में की। वही आज एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत एक बड़ी घोषणा नहीं बल्कि घोषणा को पूरा करने जा रहे हैं। दरअसल आज सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के लोगों को 60 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने वाले हैं। राजस्थान के करीब 14 लाख परिवारों को यह रुपए मिलेंगे। कार्यक्रम राजधानी जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा। जहां से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के सभी 33 जिलों में आयोजित हो रहे लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
सीएम गहलोत राजस्थान के 14 लाख परिवार को यह राशि ट्रांसफर करेंगे
आपको बता दें कि इस बार सीएम अशोक गहलोत ने अपने इसी कार्यकाल में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शुरू की थी। इस योजना से जुड़े करीब 22 लाख परिवारों ने अप्रैल महीने में रिफिल बुक कराया। इनमें से करीब 14 लाख परिवार महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। सीएम अशोक गहलोत इन्हें 14 लाख परिवार के प्रतिनिधियों को यह राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा 10 लाभार्थियों से संवाद भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा अन्य भी कई मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
राजस्थान की जनता का हो रहा बंपर फायदा
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत प्रदेश में करीब 76 लाख उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उज्जवला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल के गैस कनेक्शन धारक इस योजना का हिस्सा है। 1 अप्रैल 2023 से यह योजना लागू हो चुकी है। वर्तमान में महंगाई राहत शिविरों में इसका भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है। आपको बता दें कि राजस्थान में अब तक करीब 1.43 करोड़ परिवार महंगाई राहत शिविरों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। हालांकि सीएम केस कार्यक्रम के बाद सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के जन आधार से लिंक बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर होगी।
अजमेर से लेकर बांसवाड़ा तक सभी को फयादा ही फायदा
वही अधिक जिलेवार बात करें तो आज लाभार्थी उत्सव के दौरान अजमेर के 54794 अलवर के 59514 बांसवाड़ा के 25615 बाड़मेर के 67312 भरतपुर के 58515 भीलवाड़ा के 52064 बीकानेर के 14626 सहित राजस्थान के अन्य जिलों के हजारों लोगों को सब्सिडी ट्रांसफर की जाएगी