युवक ने की पत्नी की हत्या, कहा- बार-बार प्रेमी संग घर से भाग जाती थी, कितना समझाऊं...इसलिए मार दिया

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पत्नी की हत्या करने के बाद युवक जहर पीकर थाने पहुंचा। हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चित्तौड़गढ़। जिले के रावतभाटा थाना इलाके में रहने वाले एक शख्स ने आज अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बेटा वहीं मौजूद था लेकिन वह डर के मारे कुछ नहीं बोल सका। उसके बाद आरोपी पति ने खुद ही घर में रखा कीटनाशक पी लिया और गिरता पड़ता सीधा थाने पहुंचा। थाने जाकर बेहोश हो गया। 

जहर पीकर थाने पहुंचा युवक
पुलिस वालों ने उसे संभाला तो बताया कि वह जहर पी कर आया है और अपनी पत्नी को उसने मार दिया है। पूरे घटनाक्रम के बारे में जब पुलिस अधिकारियों को जानकारी मिली तो वह सब लोग हैरान रह गए। पुलिस ने आरोपी पति को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Latest Videos

15 साल पहले हुई थी शादी
मामले की जांच कर रही रावतभाटा थाना पुलिस ने बताया कि बाड़ोलिया गांव में रहने वाले मथुरा चरण ने अपने पत्नी ललिता को जान से मार दिया। पति-पत्नी में कुछ समय से विवाद चल रहा था। उनका करीब 10 साल का बेटा है। दोनों की शादी 15 साल पहले हुई थी।

पढ़ें राजस्थान से दर्दनाक खबर: पुजारी को तलवार से काटकर किए टुकड़े-टुकड़े. मंदिर में किया मर्डर

तीन बार घर से भाग चुकी थी पत्नी
अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज दोपहर में जब मथुरा चरण को होश आया तो उसने रोते हुए पुलिस को बयान दिया कि वह पत्नी से तंग आ चुका था। वह अपने प्रेमी के साथ तीन बार भाग चुकी थी। मैंने उसे खूब समझाया कि 10 साल से बड़ा बेटा हो गया। अब इस तरह की हरकत करना सही नहीं है, लेकिन वह बात ही नहीं मानती थी। 

कई बार प्रेमी के साथ पकड़ा
आरोपी पति ने बताया कि कई बार तो प्रेमी के साथ उसे घर में ही मैं रंगे हाथों पकड़ा है।‌ अब इतनी बेइज्जती और बर्दाश्त नहीं हो पा रही थी।‌ इसलिए मैंने उसे मार दिया। पुलिस ने ललिता का शव उसके घर से बरामद कर लिया है। उसे मुर्दाघर में रखवाया है । लेकिन ललिता के परिजन सब लेने को तैयार नहीं है । पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?