विदेश से इंपोर्ट करते थे कॉलगर्ल, स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था 'खेल', 10 लड़कियां मिलीं

Published : Oct 14, 2023, 06:56 PM IST
girl 0

सार

राजस्थान के बाड़मेर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। यहां विदेश से लड़कियां लाकर देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने 10  लड़कियों समेत 16 लोग पकड़े हैं। 

बाड़मेर। प्रदेश के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर 10 युवतियों सहित कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल स्पा सेंटर में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलता था। जब यहां कार्रवाई की तो युवतियां और उनके साथ कई युवक आपत्तिजनक हालात में मिले। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

नेपाल, मलेशिया समेत अन्य पड़ोसी देशों से लाते थे युवतियां
दरअसल पुलिस को पिछले लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि बालोतरा और पचपदरा इलाके में अलग-अलग जगह स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। यहां पर विदेशी युवतियों को लाकर जिस्म फरोशी की धंधा किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। अब तक की पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नेपाल, मलेशिया सहित अन्य पड़ोसी देशों से विदेशी युवतियों को इंडिया बुलाकर जिस्म फरोशी का धंधा किया जाता था।

पढ़ें राजस्थान में चुनाव की चल रही थी चैंकिग: पुलिस ने शटर उठाया तो सेक्स करते मिले लड़के-लड़कियां

रोज 5 हजार तक कमाई का लालच देकर लाते हैं
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि इन युवतियों को हर दिन 4 से 5 हजार रुपए की कमाई का लालच देकर यहां बुलाया जाता। हालांकि पुलिस और विदेशों में बैठे उनके सरगनाओं के बारे में जांच कर रही है जिससे कि पूरे नेटवर्क का पता चल सके।

देह व्यापार के लिए सबसे ज्यादा युवतियां लाते हैं नेपाल से  
राजस्थान पुलिस के आंकड़ों की माने तो राजस्थान में देह व्यापार के लिए सबसे ज्यादा युवतियां नेपाल इलाके से लाई जाती है। क्योंकि यह क्षेत्र इंडिया से बेहद नजदीक है। साथ ही यहां सुरक्षा भी इतनी ज्यादा मजबूत नहीं है। फिलहाल पुलिस की माने तो इस मामले में सेक्स रैकेट के बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद