भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूटा, एक फरमान ने बढ़ा दी टेंशन

Published : Oct 14, 2023, 12:51 PM ISTUpdated : Oct 14, 2023, 12:53 PM IST
world cup india vs pakistan match

सार

icc cricket world cup पूरे भारत जश्न और उत्सव का माहौल है। वजह…वनडे वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। लोग काम पूरा करके टीवी के सामने बैठ गए हैं। लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के लोग मैच नहीं देख पाएंगे। वजह सरकारी आदेश…

बांसवाड़ा. वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज का मैच काफी अहम है। क्योंकि यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। जो गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है।मैच को लेकर इंडिया और सरहद के पार यानि पाकिस्तान में काफी ज्यादा क्रेज है। वहीं स्टेडियम में आज सचिन तेंदुलकर भी इंडिया टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंच चुके हैं। मैच भले ही 2 बजे से शुरू होगा लेकिन लोग अभी ही टीवी के आगे बैठ चुके हैं। लेकिन रोमांचक मैच का यह नजारा आज राजस्थान के एक जिले के लोग नहीं देख पाएंगे।

इस वजह से लाखों लोग नहीं देख पाएंगे मैच

भारत पाकिस्तान के मैच नहीं देखने का कारण है कि बिजली विभाग का एक सरकारी फरमान। दरअसल आज अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से लोधा जीएसएस पर आगामी दीपावली के त्योहार और मेंटेनेंस के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती की घोषणा की गई है। ऐसे में पूरा बांसवाड़ा जिला इससे प्रभावित होगा। इस दौरान बांसवाड़ा के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में बिजली की कटौती रहेगी।

क्रिकेट को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश

सोशल मीडिया पर अब यह है आदेश वायरल होने के बाद लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश है। हालांकि अभी तक विद्युत डिपार्टमेंट की ओर से इस पर कोई जवाबी बयान नहीं दिया गया है। लोगों में इस आदेश को लेकर काफी गुस्सा है। विभाग और सरकार के खिलाफ गुस्से के पोस्ट कर रहे हैं। क्योंकि भारतीयों के लिए क्रिकेट किसी उत्सव से कम नहीं है।

क्या बिजली विभाग निकालेगा कोई हल

आपको बता दे कि राजस्थान का बांसवाड़ा जिला गुजरात बॉर्डर से सटा हुआ है। गुजरात में मैच होने के चलते आज लोगों में पहले से ही काफी ज्यादा क्रेज है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिरकार विद्युत विभाग इसका क्या हल निकलता है।

यह भी पढ़ें-Ind vs Pak: भारत की जीत के लिए पूरे परिवार ने रखा व्रत, कर रहे हवन

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद