पति को मौत के मुंह से बचाया, तो पत्नी को चांद पर प्लाट खरीदकर दिया करवाचौथ गिफ्ट

भरतपुर में एक पत्नी ने अपने पति को किडनी दान कर जीवनदान दिया और करवाचौथ का व्रत रखा। वहीं, दूसरी पत्नी ने विदेश में फंसे पति को वापस लाने के लिए कड़ी मशक्कत की।

भरतपुर. पति और पत्नी के रिश्ते को समाज में सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है। हालांकि वर्तमान युग में इनके बीच कई बार ऐसे भी विवाद हो जाते हैं कि शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों तलाक ले लेते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने पति की या पत्नी की खुशी के लिए कुछ भी कर लेते हैं। यदि इन पर कोई आपत्तियां पड़ती है तो वह भी खुद पर ले लेते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है राजस्थान के भरतपुर जिले के एक दंपति की।

पति को किडनी देकर बचा ली जिंदगी

Latest Videos

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले उदय सैनी और नीतू सैनी की। नीतू ने अपने पति उदय को किडनी दान करके जीवनदान दिया है। आज करवाचौथ के मौके पर नीतू ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत भी रखा है। जो आज शाम को पति का चेहरा और चांद देखने के बाद ही व्रत खोलेगी।

भरतपुर के बड़े कारोबारी हैं उदय

उदय भरतपुर में ही मिठाई के बड़े व्यापारी है। जिनकी किडनी में इंफेक्शन होने के चलते लगातार उनकी तबीयत खराब रहने लगी। तबीयत खराब रहने पर जब परिवार उन्हें अस्पताल लेकर गया तो साल 2018 में पता चला कि उनकी किडनी में इन्फेक्शन काफी ज्यादा फैल चुका है और अब किडनी को ट्रांसप्लांट करने के अलावा कोई भी ऑप्शन नहीं है। इसके बाद कई सालों तक तो किडनी बिना ट्रांसप्लांट करवाए ही उदय जीवन जीते रहे। फिर पत्नी नीतू ने किडनी देने का मन बनाया। इसके बाद दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की यह प्रक्रिया पूरी की गई। फिलहाल नीतू और उनके पति उदय दोनों की स्वास्थ्य हालत काफी ठीक है।

सात समंदर पार से पति को निकाल लाई

कहते हैं कि जब कोई भारतीय नागरिक विदेश में फंस जाता है तो उसे वापस लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। किसी महिला के लिए ऐसा कुछ कर पाना असंभव होता है। लेकिन सीकर की रहने वाली सुप्यार देवी विदेश में फंसे अपने पति को वापस लेकर आई। उनके पति भागीरथ कुवैत नौकरी करने गए लेकिन वहां वीजा एक्सपायर हुआ तो टिकट भी कैंसिल हो गई। वहां की पुलिस के द्वारा भागीरथ को जेल में डाल दिया गया। जैसे ही इस बात की खबर लगी तो पहले तो पत्नी सुप्यार ने जिला कलेक्टर सहित अन्य लोगों के पास गुहार लगाई। इसके बाद सांसद के जरिए विदेशी एंबेसी में संपर्क किया। करीब 26 दिन बाद पहली बार विदेश में जेल में बंद पति से इन्होंने बात की और फिर कागजी कार्रवाई पूरी करके अपने पति को वापस वतन लेकर आ गई।

पत्नी को चांद पर जमीन खरीद कर की गिफ्ट

करवाचौथ के मौके पर आज अजमेर के युवा व्यवसायी धर्मेंद्र भी काफी सुर्खियों में है। जिन्होंने अपनी पत्नी अनीजा को चांद पर 3 एकड़ जमीन गिफ्ट की थी।इन्होंने यह जमीन न्यूयॉर्क की लूना सोसायटी इंटरनेशनल के जरिए खरीदी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब