टीना डाबी और प्रदीप गावंडे में 200 KM कम हुआ फासला, जानें कहां हुई न्यू पोस्टिंग

राजस्थान सरकार द्वारा किए गए हालिया तबादलों के बाद, IAS अधिकारी टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गावंडे अब एक-दूसरे के करीब आ गए हैं। टीना डाबी को बाड़मेर और प्रदीप गावंडे को जालोर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

sourav kumar | Published : Sep 6, 2024 8:05 AM IST

IAS Officer Tina Dabi News: राजस्थान का सबसे चर्चित IAS कपल टीना डाबी और प्रदीप गावंडे अब और नजदीक आ गए हैं। बता दें कि राजस्थान सरकार ने बीती रात 108 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया था। इस लिस्ट में टीना डाबी और प्रदीप गावंडे का भी नाम शामिल था। एक तरफ टीना डाबी को भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर एरिया से सटे बाड़मेर में कलेक्टर के तौर नियुक्त किया गया है तो दूसरी तरफ प्रदीप गावंडे को जालोर जिले में कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें नए तबादले के बाद टीना डाबी और प्रदीप गावंडे के फासले भी कम हुए है। पहले जहां एक बीकानेर (प्रदीप गावंडे) और दूसरा जयपुर (टीना डाबी) में थे। पहले दोनों जगहों के बीच की दूरी लगभग 350 KM थी, जो अब घटकर महज 150 किमी रह गई है। इसका मतलब पहले के मुकाबले 200 किलोमीटर का बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।

Latest Videos

कौन से बैच हैं टीना डाबी और प्रदीप गवांडे

2016 बैच की आईएएस अधिकारी टीना डाबी अभी सरकार का EPS विभाग संभाल रहीं थी। वे इससे पहले जैसलमेर में जिला कलक्टर थीं। उसके बाद मैटरनिटी लीव पर गईं और लीव से लौटने के बाद उनको सरकार ने जयपुर में ऑफिस वर्क वाले विभाग की जिम्मेदारी दी थी। वहीं उनके पति प्रदीप गवांडे 2013 बैच के अधिकारी हैं और बीकानेर में पोस्टेड थे। अब उनको भी जालोर जिले में कलेक्टर का जिम्मा सौंपा गया है। बता दें कि दोनों के शादी साल 22 अप्रैल 2022 को हुई थी। हालांकि, टीना डाबी की ये दूसरी शादी थी। पहले पति से उन्होंने साल 2020 में तलाक ले लिया था। जिनका नाम अतहर आमिर खान था। वो भी एक IAS अधिकारी हैं।

ये भी पढ़ें: 107 IAS और थे लिस्ट में, फिर CM ने टीना डाबी को ही PAK बॉर्डर पर क्यों लगाया?

ये भी पढ़ें: भजनलाल सरकार की बड़ी सर्जरी, 100 से ज्यादा IAS अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts