करौली में रेल हादसा: रेलवे ट्रैक पर बिखर गए 3 युवकों के टुकड़े

करौली जिले के नीमोदा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर तीन युवकों के शव मिले हैं। शुरुआती जांच में इसे ट्रेन हादसा माना जा रहा है। पुलिस ने शवों को सपोटरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

करौली. राजस्थान के करौली जिले में शुक्रवार सुबह भीषण रेल हादसा हो गया है, जिसमें तीन युवकों की मौत ट्रेन से कटने के कारण हो गई है। उनके शव नीमोदा रेलवे स्टेशन के पास ट्रै्क पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिले हैं। रेलवे कार्मिकों की सूचना पर सपोटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जब्त कर लिया। सपोटरा डीएसपी हरिराम मीणा और नारौली डांग चौकी प्रभारी अवजीत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई।

पदयात्रा पर निकले थे तीनों युवक

Latest Videos

पुलिस ने शवों को सपोटरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह घटना नीमदा स्टेशन के मोरेल पुल के समीप हुई थी। मृतकों के नाम श्याम पुत्र गुड्डू उर्फ दीपक, कालू उर्फ दर्शन पुत्र रमेश, और तरुण पुत्र रमेश हैं, जो हरिजन बस्ती गंगापुर सिटी के निवासी थे। वे गंगापुर से रणथंभोर की पदयात्रा पर निकले थे। सपोटरा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ और क्या किसी ट्रेन के द्वारा चपेट में आने से मौत हुई है। घटना की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस सभी संभावनाओं पर गौर कर रही है।

कैसे हुई मौत अभी तक नहीं कन्फर्म

पदयात्रा पर निकले युवकों की कैसे मौत हुई है, ये अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है, हालांकि संभावना व्यक्त की जा रही है कि जिस प्रकार से तीनों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले हैं, उससे साफ पता चल रहा है कि ट्रेन से कटने के कारण ही हादसा हुआ है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। जानकारी मिलने पर तीनों के घरवाले सपोटरा के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार की बड़ी सर्जरी, 100 से ज्यादा IAS अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना