
राजस्थान साइबर फ्रॉड क्राइम। राजस्थान के डीग जिले के मेवात इलाके में हिसार पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। बता दें कि कामां थाना क्षेत्र के साइबर ठगों ने हरियाणा के डॉक्टर को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा कर 1 करोड़ 34 लाख रुपये की ठगी की। घटना की जानकारी मिलने के बाद कल हिसार SP और 60 पुलिसकर्मियों की टीम ने पालड़ी गांव में छापेमारी कर 18 साइबर ठगों को हिरासत में लिया। इनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस ने रात 3 बजे पालड़ी गांव पर दबिश दी, जिससे गांव में भगदड़ मच गई। छापेमारी के समय साइबर ठग अपने घरों में सो रहे थे। लेकिन पुलिस को देखकर वे खेतों की ओर भागने लगे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर 4 महिलाओं समेत कुल 18 साइबर ठगों को पकड़ा। हिसार से आई पुलिस टीम में 20 महिला पुलिसकर्मी और 40 पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे।
आरोपियों से पूछताछ के बाद की छापेमारी
कामां थाना अधिकारी के अनुसार, नासिर और हैदर नामक आरोपियों को पहले ही हिरासत में लिया गया था। उनकी पूछताछ के बाद पालड़ी गांव में छापेमारी की गई। नासिर और हैदर ने हिसार के एक डॉक्टर को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया था और ठगी की रकम पालड़ी निवासी अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर करवाई थी। साइबर ठगों ने डॉक्टर को किश्तों में धमकाकर 1 करोड़ 34 लाख रुपये ठग लिए थे।
12 अगस्त से डॉक्टर को लगा रहे थे चूना
12 अगस्त को शुरू हुए इस मामले में सबसे पहले ठगों ने डॉक्टर को डराने और धमकाने के लिए फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर उसे एक लड़की की जलती चिता का फोटो भी भेजा। कहा तुम्हारे कारण लड़की की जान चली गई है। साइबर ठगों ने उसे डराने-धमकाने का प्रयास किया। डर के मारे डॉक्टर ने रुपए दे दिए। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने हिसार पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कल रात रेड की है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में Govt. कर्मचारियों की हुई चांदी! लेकिन सच्चाई कुछ और कहानी करती बयां
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।