25 दिन में 1.34 करोड़ की ठगी, जानें कैसे डॉक्टर बना सेक्सटॉर्शन का शिकार?

राजस्थान के मेवात इलाके में हिसार पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह ने हरियाणा के एक डॉक्टर को फंसाकर 1.34 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने छापेमारी कर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं।

राजस्थान साइबर फ्रॉड क्राइम। राजस्थान के डीग जिले के मेवात इलाके में हिसार पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। बता दें कि कामां थाना क्षेत्र के साइबर ठगों ने हरियाणा के डॉक्टर को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा कर 1 करोड़ 34 लाख रुपये की ठगी की। घटना की जानकारी मिलने के बाद कल हिसार SP और 60 पुलिसकर्मियों की टीम ने पालड़ी गांव में छापेमारी कर 18 साइबर ठगों को हिरासत में लिया। इनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस ने रात 3 बजे पालड़ी गांव पर दबिश दी, जिससे गांव में भगदड़ मच गई। छापेमारी के समय साइबर ठग अपने घरों में सो रहे थे। लेकिन पुलिस को देखकर वे खेतों की ओर भागने लगे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर 4 महिलाओं समेत कुल 18 साइबर ठगों को पकड़ा। हिसार से आई पुलिस टीम में 20 महिला पुलिसकर्मी और 40 पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे।

Latest Videos

आरोपियों से पूछताछ के बाद की छापेमारी

कामां थाना अधिकारी के अनुसार, नासिर और हैदर नामक आरोपियों को पहले ही हिरासत में लिया गया था। उनकी पूछताछ के बाद पालड़ी गांव में छापेमारी की गई। नासिर और हैदर ने हिसार के एक डॉक्टर को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया था और ठगी की रकम पालड़ी निवासी अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर करवाई थी। साइबर ठगों ने डॉक्टर को किश्तों में धमकाकर 1 करोड़ 34 लाख रुपये ठग लिए थे।

12 अगस्त से डॉक्टर को लगा रहे थे चूना

12 अगस्त को शुरू हुए इस मामले में सबसे पहले ठगों ने डॉक्टर को डराने और धमकाने के लिए फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर उसे एक लड़की की जलती चिता का फोटो भी भेजा। कहा तुम्हारे कारण लड़की की जान चली गई है। साइबर ठगों ने उसे डराने-धमकाने का प्रयास किया। डर के मारे डॉक्टर ने रुपए दे दिए। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने हिसार पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कल रात रेड की है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में Govt. कर्मचारियों की हुई चांदी! लेकिन सच्चाई कुछ और कहानी करती बयां

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना