25 दिन में 1.34 करोड़ की ठगी, जानें कैसे डॉक्टर बना सेक्सटॉर्शन का शिकार?

राजस्थान के मेवात इलाके में हिसार पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह ने हरियाणा के एक डॉक्टर को फंसाकर 1.34 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने छापेमारी कर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं।

sourav kumar | Published : Sep 6, 2024 6:02 AM IST / Updated: Sep 06 2024, 12:06 PM IST

राजस्थान साइबर फ्रॉड क्राइम। राजस्थान के डीग जिले के मेवात इलाके में हिसार पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। बता दें कि कामां थाना क्षेत्र के साइबर ठगों ने हरियाणा के डॉक्टर को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा कर 1 करोड़ 34 लाख रुपये की ठगी की। घटना की जानकारी मिलने के बाद कल हिसार SP और 60 पुलिसकर्मियों की टीम ने पालड़ी गांव में छापेमारी कर 18 साइबर ठगों को हिरासत में लिया। इनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस ने रात 3 बजे पालड़ी गांव पर दबिश दी, जिससे गांव में भगदड़ मच गई। छापेमारी के समय साइबर ठग अपने घरों में सो रहे थे। लेकिन पुलिस को देखकर वे खेतों की ओर भागने लगे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर 4 महिलाओं समेत कुल 18 साइबर ठगों को पकड़ा। हिसार से आई पुलिस टीम में 20 महिला पुलिसकर्मी और 40 पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे।

Latest Videos

आरोपियों से पूछताछ के बाद की छापेमारी

कामां थाना अधिकारी के अनुसार, नासिर और हैदर नामक आरोपियों को पहले ही हिरासत में लिया गया था। उनकी पूछताछ के बाद पालड़ी गांव में छापेमारी की गई। नासिर और हैदर ने हिसार के एक डॉक्टर को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया था और ठगी की रकम पालड़ी निवासी अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर करवाई थी। साइबर ठगों ने डॉक्टर को किश्तों में धमकाकर 1 करोड़ 34 लाख रुपये ठग लिए थे।

12 अगस्त से डॉक्टर को लगा रहे थे चूना

12 अगस्त को शुरू हुए इस मामले में सबसे पहले ठगों ने डॉक्टर को डराने और धमकाने के लिए फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर उसे एक लड़की की जलती चिता का फोटो भी भेजा। कहा तुम्हारे कारण लड़की की जान चली गई है। साइबर ठगों ने उसे डराने-धमकाने का प्रयास किया। डर के मारे डॉक्टर ने रुपए दे दिए। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने हिसार पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कल रात रेड की है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में Govt. कर्मचारियों की हुई चांदी! लेकिन सच्चाई कुछ और कहानी करती बयां

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action