भजनलाल सरकार की बड़ी सर्जरी, 100 से ज्यादा IAS अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Published : Sep 06, 2024, 08:06 AM ISTUpdated : Sep 06, 2024, 09:11 AM IST
IAS transfer list

सार

राजस्थान की भजन लाल सरकार ने 100 से अधिक आईएएस अफसरों के रातों-रात तबादले कर दिए हैं, गुरुवार देर रात जारी हुई लिस्ट में 18 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। यह लिस्ट जारी होते ही आईएएस अफसरों में हलचल मच गई है। 

जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गुरूवार रात को 108 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। जिसमें 13 जिलों के कलेक्टर बदले गए है। वहीं करीब 20 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

 

इन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

लिस्ट केअनुसार- शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, भास्कर ए सावंत को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विस्तार विभाग जयपुर, अश्विनी भगत को प्रमुख शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्त विभाग जयपुर, राजेश कुमार यादव को प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग जयपुर, हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर, गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जयपुर, वैभव गलारिया को प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर का जिम्मा सौंपा हैं।

 

आईएएस टीना डाबी को भेजा बाड़मेर

भजनलाल सरकार में पहली बार 13 जिलों के कलेक्टरों का एक साथ बदला है। जिसमें जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के स्थान पर सीनियर आईएएस डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को कलेक्टर बनाया है। इसी के साथ आशीष मोदी को चूरू, शुभम चौधरी को राजसमंद, मुकुल शर्मा को सीकर, रामावतार मीणा को झुंझुनूं, प्रदीप के. गवांडे को जालौर, हरिमोहन मीणा को डीग, अल्पा चौधरी को सिरोही, किशोर कुमार को खैरथल तिजारा, लोकबंधु को अजमेर, टीना डाबी बाड़मेर, डॉ. मंजू को गंगानगर और डॉ. अर्तिका शुक्ला को अलवर की जिम्मेदारी सौंपी है।

 

टी रविकांत बने प्रमुख सचिव

आईएएस अफसरों के तबादलों में टी रविकांत को प्रमुख शासन सचिव खाद्य पेट्रोलियम विभाग जयपुर, सुधीर कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं भगत मामलात विभाग जयपुर, भवानी सिंह देथा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, विकास सीतारामजी को अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील जयपुर, मंजू राजपाल को शासन सचिव सहकारिता विभाग जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें : रेलवे अलर्ट: वाराणसी, प्रयागराज रूट पर 12 सितंबर से नहीं चलेंगी ये 10 ट्रेनें

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट