कलेक्टर टीना डाबी के लिए टेंशन वाली खबर, वजह IAS पति की परेशानी...जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

पूरे देश में अपने टैलेंट और काम करने के लिए चर्चित राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि उनके पति और आईएएस अफसर प्रदीप गवाड़े की परेशानी बढ़ने वाली है। वजह है लाखों रुपयों की रिश्वत का केस फिर से खुल सकता है।

 

जयपुर (राजस्थान). जैसलमेर की कलेक्टर और सोशल मीडिया पर चर्चित आईएएस अफसर टीना डाबी परेशान हैं। उनकी चिंता उनके आईएएस पति को लेकर है, चिंता है कि उनके आईएएस पति प्रदीप गवाड़े से ताल्लुक रखने वाला लाखों रुपयों की रिश्वत का केस फिर से खुल सकता है। इस केस में एक अन्य आईएएस अफसर नीरज के पवन का भी महत्वपूर्ण रोल रह चुका हैं। बताया जा रहा है कि सालों पुराना यह केस फिर से खोला जा रहा है। ऐसे अब दोनो ही अफसरों की परेशानी बढ़ने के साथ ही आईएएस अफसर टीना डाबी को भी चिंता सता रही है।

क्या है पूरा मामला, इस तरह से समझिए....

Latest Videos

दरअसज बेरोजगार युवाओं को कौशल सिखाने और उनको उनके कौशल के हिसाब से रोजगार एवं अन्य मामलों में मदद करने के लिए राजस्थान सरकार का एक विभाग राजस्थान राज्य कौशल विकास निगम यानि आरएसएलडीसी काफी समय से काम कर रहा है। सरकार इस विभाग में आईएएस अफसरों को जिम्मा देती है ताकि से युवाओं की प्रतिभा के साथ न्याय कर सकें। ऐसे मे हर साल करोड़ों रुपयों का फंड भी सरकार की ओर से आता हैं। इस विभाग में करीब डेढ़ साल पहले आईएएस नीरज कुमार पवन चेयरमैन थे। यानि इस डिपार्टमेंट के पूरे मालिक.....। साथ ही आईएएस प्रदीप गवाडे भी मुख्य प्रबंधक थे इसी विभाग में। विभाग के स्कीम कॉर्डिनेटर अशोक सांगवान और मैनेजर राहुल गर्ग काे 5 लाख रु की घूस लेने के मामले में सवा साल पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। उस समय दोनो आईएएस अफसरों के भी तीन आई फोन भी जब्त कर लिए गए थे।

अब यह मामला इसलिए दे रहा अफसरों को टेंशन

बात अब वर्तमान की.....। यह मामला अब दोनो पुरुष आईएएस अफसरों को इसलिए टेंशन दे रहा है क्योंकि इस घूस कांड से जुडे एक व्यक्ति रवि मीणा को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे एसीबी ने छह दिन की रिमांड पर ले लिया है। एसीबी के अफसर अब इस केस की परतें खोलने में लग गए हैं। आरोपी रवि मीणा ने आरएसएलडीसी के तत्कालीन चेयरमैन नीरज पवन के नाम से बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि से दस लाख रुपए और एक अन्य फर्म के मुकेश गुप्ता से सात लाख रुपए की घूस ली थी। उन्हें कहा गया था कि यह पैसा उपर अफसरों तक पहुंचाया जाता है। उधर उस समय दोनो अफसरों के जब्त किए गए आईफोन से भी सभी तरह की चैट डिलिट होने की जानकारी सामने आई है। उस समय तीनों फोर को फोरेंसिक के लिए भेज दिया गया था। उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई।

अफसर पति-पत्नी की बढ़ सकती है परेशानी

अब सबसे बड़ी बात, कुछ समय पहले आईएएस प्रदीप गंवाडे ने आईएएस टीना डाबी से शादी कर ली है। दोनो अफसर अपने अपने डिपार्टमेंट में व्यस्त हैं लेकिन ऐसे में यह पुराना केस फिर से खुल रहा है तो परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि राजस्थान में पिछले कुछ समय के दौरान आईएएस अफसरों तक को घूस लेने के मामले में जेल हो चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi