इंजीनियर दूल्हे ने जो किया वो शानदार था, दुल्हन के पिता ने नम आंखों से कहा-हर बेटी को ऐसा परिवार मिले

Published : Feb 03, 2023, 11:19 AM ISTUpdated : Feb 03, 2023, 11:21 AM IST
return money by groom

सार

आए दिन दहेज के लिए बेटियों को परेशान करने के मामले सामने आते हैं। लेकिन राजस्थान के बाड़मेर जिले में इंजीनियर दूल्हे और उनके पिता ने दहेज प्रथा विरोध करते हुए दुल्हन के पिता ने दिए पांच लाख रुपए लौटा दिए। यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी है।

बाड़मेर. राजस्थान में हमने ऐसी कई शादियां देखी होगी जिनमें करोड़ों रुपए का खर्च आता है। हाल ही में बाड़मेर में हुई एक शादी में तो करीब 25 करोड से ज्यादा का खर्च आया था। वही दुल्हन के पिता ने दूल्हे को भी करोड़ों रुपए के उपहार दिए, लेकिन इसी बीच राजस्थान में कई दूल्हे ऐसे भी हैं जो इस तरह उपहार लेने को एक कुरीति समझते हैं।

दुल्हन के पिता को लौटा दिया रुपयों से भरा थाल

ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के बदनौर गांव से। यहां दो सगे भाइयों भारत सिंह राठौड़ और दीपक सिंह राठौड़ की गांव के ही रहने वाले भैरू सिंह भाटी कि दोनों सगी बेटियों से शादी हुई। इस शादी में लाखों रुपए का खर्च हुआ। शादी हुए करीब 30 तरह के तो खाने के आइटम थे। बेटियों की शादी के लिए पिता ने कई उपहार भी खरीदे हुए थे। जैसे ही बारात दरवाजे पर पहुंची तो वहां गेट पर दुल्हन के पिता भैरू सिंह भाटी ने दोनों दोनों को 5-5 लाख रुपए शगुन के तौर पर दिए। लेकिन दोनों भाइयों ने यह पैसे लेने से मना कर दिया इस बात का दूल्हों के पिता गणपत सिंह ने भी सपोर्ट किया।

दूल्हे के पिता ने कही दिल छू लेने वाली बात

गणपत सिंह ने कहा कि मेरे बेटे आज और मुझे यह समझ है कि हमें यह लेने की जरूरत नहीं। वही मेरे घर आने वाली दोनों बहुएं मेरी बेटी की तरह है। ऐसे में मेरी बेटियों के पिता से ही इस तरह पैसे नहीं ले सकता यह मुझे जिंदगी भर कोसता रहेगा और एक भार की तरह लगेगा। दोनों दूल्हे भारत और दीपक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो वर्तमान में एक मल्टीनेशनल कंपनी में लाखों रुपए की नौकरी कर रहे हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी