ऐसा जानवर भी नहीं करते: महिला के हाथ-पैर काटे, हड्ड़ियां तोड़ दीं, निकाल ले गए जेवर...तड़प तड़पकर मौत

Published : Feb 03, 2023, 10:56 AM ISTUpdated : Feb 03, 2023, 11:00 AM IST
shocking crime Tonk news

सार

राजस्थान के टोंक जिले से ऐसी हैवानियत सामने आई है, जिसे देख पुलिस वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए। यहां एक बुजुर्ग महिला के हाथ-पैर काटकर उसके सारे गहने चुरा लिए। सारी हड्डियां तोड़ दीं, आखिर में महिला की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

टोंक, राजस्थान में महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। एक तारीख को केंद्र सरकार ने चांदी के दाम बढाए अपने बजट में और अगले ही दिन चांदी के लिए राजस्थान में निर्मम हत्या कर दी गई। जीवित महिला के हाथ काट दिए गए और चांदी के कड़े लूट लिए गए। पुलिस को मौके से जो सबूत मिले हैं उससे लग रहा है कि महिला ने मौत से पहले काफी संघर्ष किया होगा। फिलहाल शव को नहीं उठाया गया है और परिवार एवं गांव के लोग धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपी पकडे नहीं जाएंगे, मुआवजा नहीं मिलेगा लाश नहीं उठाई जाएगी। यह हत्याकांड टोंक जिले के देवली थाना इलाके का है।

हाथ काट दिए और सारी हड्डियां भी तोड़ दी गई

पुलिस ने बताया के गांवड़ी गांव में रहने वाली पचास साठ साल की लादी देवी की हत्या कर दी गई। लादी देवी के कटे हुए हाथ और शरीर पुलिस ने बरामद कर लिए है। पुलिस ने बताया कि लादी देवी के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। उसके बाद ससुराल में विवाद हो गया था तो वह अपने पीहर में आकर रहने लगी थी। हर दिन की तरह गुरुवार दोपहर भी वह अपने मवेशी लेकर गांव के बाहर जंगल में मवेशी चराने गई थी। रात को मवेशी तो लौट आए लेकिन लादी देवी नहीं आई। परिजन जंगलों में तलाश करने लगे तो एक जगह पीले रंग के कपडे दिखाए दिए। पास जाकर देखा तो कपड़ों के नजदीक ही अंधेरे में लाश पडी थी।

लाश की हालत देख पुलिस वाले भी शॉक्ड

लाश की हालत देखकर पुलिसवालें के भी छक्के छूट गए। देखा तो पता चला कि दोनो हाथ काट दिए गए हैं और हाथ की हड्डियां भी कई जगहों से तोड़ दी गई है। हाथ में करीब आधा किलो वजनी चांदी के कड़े पहने हुए थे वे लूट लिए गए हैं। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में है। परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया है। पुलिस देर रात से परिजनों को शव उठाने के लिए समझाईश कर रही है। लेकिन मामला है कि सुलझने की जगह बिगड़ता जा रहा है। राजस्थान में इस तरह की निर्मम हत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट