JEE एडवांस का रिजल्ट जारी, कोटा का देश में गूंजा डंका, जानें किसने ऑल इंडिया किया टॉप?

राजस्थान का कोटा शहर पूरे देश में नीट और JEE की तैयारी करवाने के लिए जाना जाता है। यहां देशभर से भर-भर के तैयारी करने के मकसद से आते हैं। कोटा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों नीट और JEE की कोचिंग के लिए जाना जाता है।

JEE Advanced Result: राजस्थान का कोटा शहर पूरे देश में नीट और JEE की तैयारी करवाने के लिए जाना जाता है। यहां देशभर से भर-भर के तैयारी करने के मकसद से आते हैं। कोटा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों नीट और JEE की कोचिंग के लिए जाना जाता है। इस बार फिर कोटा ने चाद चांद लगा दिए हैं। इसी सप्ताह नीट का रिजल्ट आने पर भी कोटा में पढ़ रहे कई छात्रों ने टॉप किया था और आज JEE एडवांस का रिजल्ट आया। उसमें तो कोटा ने कमाल ही कर दिया। कोटा में पढ़ने वाले वेद ने 600 में से 595 अंक हांसिल कर पूरे देश में टॉप कर लिया हैं । जिस कोचिंग से वेद पढ़ रहा है वहां जश्न शुरू हो गया है।

JEE परीक्षा को  देश की सबसे कठिनतम एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा माना जाता है। JEE पास करने के बाद देश भर के टॉप मोस्ट कंपनियां भारी भरकम पैकेज पर टॉपर्स को हायर करती हैं। इस बार वेद लाहौटी ने 360 में से 355 अंक हासिल किए हैं। वेद ऑल इंडिया टॉपर बन गए हैं। IIT गुवाहाटी ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट  एंट्रेंस एग्जाम एडवांस का परिणाम रविवार सुबह जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए  देश की 23 IIT की करीब 17 हजार 500 सीटों पर कैंडिडेट को प्रवेश मिलेगा।

Latest Videos

वेद ने तो इतिहास ही बदल दिया

JEE के परिणामों में इस बार भी कोटा की चमक ने देश में तहलका मचा दिया है। कोटा से कोचिंग करने वाले वेद ने ऑल इंडिया तो टॉप किया ही है, बताया जा रहा है कि जितने नंबर वेद के आए हैं, इतने इतिहास में किसी के आए ही नहीं हैं। वेद अपनी दादा और दादी के साथ रहकर कोटा की कोचिंग से तैयारी कर रहा था। ऑल इंडिया टॉप छह रैंक में तीन रैंक कोटा शहर से हैं। वेद के अलावा चौथे नंबर पर  कोटा के रिदम केडिया और नंबर छह पर कोटा के ही राजदीप मिश्रा  हैं।

ये भी पढ़ें: पत्नी पास में सोती रही और पति का सिर धड़ से हो गया अलग, सीक्रेट से पुलिस भी शॉक्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts