
JEE Advanced Result: राजस्थान का कोटा शहर पूरे देश में नीट और JEE की तैयारी करवाने के लिए जाना जाता है। यहां देशभर से भर-भर के तैयारी करने के मकसद से आते हैं। कोटा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों नीट और JEE की कोचिंग के लिए जाना जाता है। इस बार फिर कोटा ने चाद चांद लगा दिए हैं। इसी सप्ताह नीट का रिजल्ट आने पर भी कोटा में पढ़ रहे कई छात्रों ने टॉप किया था और आज JEE एडवांस का रिजल्ट आया। उसमें तो कोटा ने कमाल ही कर दिया। कोटा में पढ़ने वाले वेद ने 600 में से 595 अंक हांसिल कर पूरे देश में टॉप कर लिया हैं । जिस कोचिंग से वेद पढ़ रहा है वहां जश्न शुरू हो गया है।
JEE परीक्षा को देश की सबसे कठिनतम एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा माना जाता है। JEE पास करने के बाद देश भर के टॉप मोस्ट कंपनियां भारी भरकम पैकेज पर टॉपर्स को हायर करती हैं। इस बार वेद लाहौटी ने 360 में से 355 अंक हासिल किए हैं। वेद ऑल इंडिया टॉपर बन गए हैं। IIT गुवाहाटी ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस का परिणाम रविवार सुबह जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए देश की 23 IIT की करीब 17 हजार 500 सीटों पर कैंडिडेट को प्रवेश मिलेगा।
वेद ने तो इतिहास ही बदल दिया
JEE के परिणामों में इस बार भी कोटा की चमक ने देश में तहलका मचा दिया है। कोटा से कोचिंग करने वाले वेद ने ऑल इंडिया तो टॉप किया ही है, बताया जा रहा है कि जितने नंबर वेद के आए हैं, इतने इतिहास में किसी के आए ही नहीं हैं। वेद अपनी दादा और दादी के साथ रहकर कोटा की कोचिंग से तैयारी कर रहा था। ऑल इंडिया टॉप छह रैंक में तीन रैंक कोटा शहर से हैं। वेद के अलावा चौथे नंबर पर कोटा के रिदम केडिया और नंबर छह पर कोटा के ही राजदीप मिश्रा हैं।
ये भी पढ़ें: पत्नी पास में सोती रही और पति का सिर धड़ से हो गया अलग, सीक्रेट से पुलिस भी शॉक्ड
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।