राजस्थान में गर्मी से मचा हाहाकार: कुछ ही घंटे में 3 लोगों की मौत, 50 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान

देशभर में भीषण गर्मी का कहर जारी है। लेकिन राजस्थान में जो हीटवेव चल रही है वह बड़ी ही खतरनाक है। देश के सबसे गर्म 10 शहरों में 6 शहर राजस्थान के हैं। गर्मी का आतंक इस कदर है कि तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 23, 2024 11:19 AM IST

बाड़मेर. गर्मी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान में बवाल मचा हुआ है । देश के सबसे गर्म 10 शहरों में राजस्थान के 6 शहर है। इनमें पर 47 डिग्री या उससे ऊपर चल रहा है । इन जिलों में बाड़मेर ,फलोदी ,चूरू ,गंगानगर, जोधपुर और बीकानेर जिला शामिल है। इन 6 जिलों में आने वाले तीन दिन में पार 50 डिग्री तक पहुंच सकता है । कल यानी 24 में से राजस्थान में नौतपा की शुरुआत भी होने जा रही है लेकिन नौतपा के शुरू होने से पहले ही मौसम जान लेवा साबित हो रहा है।

राजस्थान के दो शहरों में तीन लोगों मौत

तेज गर्मी के कारण राजस्थान के दो शहरों में तीन लोग आज दम तोड़ चुके हैं । प्रदेश के बाड़मेर जिले में रिफाइनरी में काम करते हुए एक श्रमिक की मौत हो गई । प्रारंभिक जांच पड़ताल में उसकी मौत गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक के चलते होना सामने आ रहा है।

बैठे-बैठे लोग हो रहे अचेत...आग ऊगल रही जमीन

वहीं राजस्थान के जालौर शहर में भी एक साथ गर्मी से दो जनों की जान चली गई । मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के नजदीक बैठे हुए दो बुजुर्ग कुछ घंटे पहले अचेत हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया , लेकिन जब तक दोनों ने दम तोड़ दिया । पता चला दोनों हीट वेव की चपेट में आ गए। इनमें एक की पहचान गुजरात के डिसानगर नगर निवासी सोहनलाल के रूप में हुई है । दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों बुजुर्गों की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा बताई जा रही है।

राजस्थान में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग का भी यही कहना है कि आने वाले तीन दिन में बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है। आने वाले तीन दिन में राजस्थान का 80 फ़ीसदी इलाका भीषण गर्मी की चपेट में रहने वाला है । 80 फ़ीसदी राजस्थान में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Sanjay Singh : मां की पीड़ा लेकर आए आप सांसद, मदद की अपील #Shorts #sanjaysingh
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा