राजस्थान की ये खबर कर देगी हैरान, ससुर का बहू पर गंदी नियत रखना पड़ा महंगा, हुआ ऐसा हश्र की दंग रह गए लोग

राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक ऐसा खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने 35 साल की महिला इंदिरा बाई को ससुर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

sourav kumar | Published : May 23, 2024 8:26 AM IST

Rajasthan Srime News: राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक ऐसा खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने 35 साल की महिला इंदिरा बाई को ससुर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रायपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि ओसावा गांव की मथानिया रोड पर रहने वाले 65 साल के घनश्याम की हत्या कर दी गई। घनश्याम को 17 मई को मार दिया गया था। उसकी लाश घर में ही मिली थी। गर्दन और पेट पर कुल्हाड़ी से काटने के वार थे। बेटों ने केस दर्ज कराया था और बड़ी बहू पर आरोप लगाए थे। अब बड़ी बहू को अरेस्ट कर लिया गया है।

झालावाड़ की आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि ससुर ने दो साल पहले उसके साथ रेप का प्रयास किया था। उसके बाद भी कई बार गंदी नीयत डाल रहा था। ससुर के पास अकेले जाने में भी डर लगता था। वह अन्य बेटों के पास न रहकर हमारे पास ही रहते थे। 16 मई को भी ससुर ने मौका का फायदा उठाने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के वंडर ब्रदर्स की देशभर में चर्चा: साथ पैदा हुए-साथ स्कूल गए, एक क्लास में नंबर भी एक जैसे

इंदिरा की अपने ससुर से पुरानी रंजिश

आरोपी इंदिरा बाई ने पुलिस को बताया कि उसने पहले, जो केस ससुर के खिलाफ दर्ज कराया था उसमें भी पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने बताया कि इंदिरा की अपने ससुर से पुरानी रंजिश थी। इसी के चलते उसने मौका पाते ही ससुर को काट दिया। उसकी हत्या हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार के अन्य लोग वहां आ पहुंचे। हालांकि इससे पहले इंदिरा फरार हो गई थी। वह घूमने निकल गई थी, अब उसे तलाशा गया और अरेस्ट कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में फूड पॉइजनिंग के बाद मचा हड़कंप, इतने मरीज आए कि दो अस्पताल गए भर, जानें पूरा मामला

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

कौन है Chirag Paswan के साथ बैठी मिस्ट्री गर्ल, शादी को चर्चाएं हुई तेज
Yogi Adityanath Live : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव के बाद BJP को लगा एक और बड़ा झटका, Suryakanta Patil ने क्यों किया किनारा
PM Modi LIVE: संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: क्या इस्लाम कबूल करेंगी सोनाक्षी सिन्हा?