
Rajasthan Srime News: राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक ऐसा खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने 35 साल की महिला इंदिरा बाई को ससुर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रायपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि ओसावा गांव की मथानिया रोड पर रहने वाले 65 साल के घनश्याम की हत्या कर दी गई। घनश्याम को 17 मई को मार दिया गया था। उसकी लाश घर में ही मिली थी। गर्दन और पेट पर कुल्हाड़ी से काटने के वार थे। बेटों ने केस दर्ज कराया था और बड़ी बहू पर आरोप लगाए थे। अब बड़ी बहू को अरेस्ट कर लिया गया है।
झालावाड़ की आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि ससुर ने दो साल पहले उसके साथ रेप का प्रयास किया था। उसके बाद भी कई बार गंदी नीयत डाल रहा था। ससुर के पास अकेले जाने में भी डर लगता था। वह अन्य बेटों के पास न रहकर हमारे पास ही रहते थे। 16 मई को भी ससुर ने मौका का फायदा उठाने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के वंडर ब्रदर्स की देशभर में चर्चा: साथ पैदा हुए-साथ स्कूल गए, एक क्लास में नंबर भी एक जैसे
इंदिरा की अपने ससुर से पुरानी रंजिश
आरोपी इंदिरा बाई ने पुलिस को बताया कि उसने पहले, जो केस ससुर के खिलाफ दर्ज कराया था उसमें भी पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने बताया कि इंदिरा की अपने ससुर से पुरानी रंजिश थी। इसी के चलते उसने मौका पाते ही ससुर को काट दिया। उसकी हत्या हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार के अन्य लोग वहां आ पहुंचे। हालांकि इससे पहले इंदिरा फरार हो गई थी। वह घूमने निकल गई थी, अब उसे तलाशा गया और अरेस्ट कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में फूड पॉइजनिंग के बाद मचा हड़कंप, इतने मरीज आए कि दो अस्पताल गए भर, जानें पूरा मामला
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।