सार
जुड़वा भाइयों की कहानी अभी तक आपने हिंदी फिल्मों सुनी होंगी। लेकिन राजस्थान के बाड़मेर से दो रियल स्टोरी सामने आई है। जो जुड़वा हैं, पैदा होने से लेकर पढ़ाई लिखाई और हर पसंद तक एक जैसी है।
जयपुर. राजस्थान बोर्ड में कक्षा बारहवीं का परिणाम आने के बाद अब कक्षा दस का परिणाम जारी करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक यह भी जारी कर दिया जाएगा। लेकिन इस बीच बात बाहरवीं बोर्ड परीक्षाओं परिणाम की.....। आठ लाख साठ हजार से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी इस साल लेकिन इन दो बच्चों जैसी कहानी इनमें से किसी की नहीं है।
बाड़मेर के दो जुड़वां भाईयों की कहानी
हम बात कर रहे हैं बाड़मेर जिले के रहने वाले बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र में रहने वाले दो जुड़वां भाईयों की....। श्रेयांस और संकेत दोनो जुड़वां भाई हैं और बाहरवीं विज्ञान संकाय में दोनो साथ ही पढ़ रहे हैं। दोनो ने साथ ही परीक्षा दी और जब परिणाम आया तो दोनो की प्रतिशत के बीच सिर्फ एक प्रतिशत से भी कम नंबर का अंतर रहा। श्रेयांस के 93.40 और संकेत के 94.20 प्रतिशत नंबर आए हैं। नंबर की बात करें तो दोनो के नंबर में सिर्फ चार नंबर का ही अंतर है।
दोनो की पंसद एक है, दोनो के चेहरे के अलावा कपड़ों का साइज भी एक
माता और पिता.... नीरू और शिवप्रकाश का कहना है कि दोनो के जन्म के समय भी सिर्फ दो से तीन सेकंड का ही अंतर रहा था। कौन बड़ा है और कौन छोटा कहा नहीं जा सकता। जैसा फिल्मों में होता है..... वैसा हमारे घर में रोज होता है। दोनो की पंसद एक है, दोनो के चेहरे के अलावा कपड़ों की साइज भी एक सी है। दोनो अक्सर साथ ही बीमार पड़ते हैं और दोनो की खाने - पीने की पसंद भी एक सी है। दोनो की हॉबी भी एक जैसी ही है। कभी किसी समारोह में जाते हैं तो अक्सर एक से ही कपड़े पहनकर जाते हैं।