कूद जाऊंगा-फांद जाऊंगा...दौसा में पर्चा रद्द हुआ तो 100 फीट ऊंचे टावर पर आत्महत्या करने पहुंचे नेताजी

Published : Nov 07, 2023, 07:27 PM IST
vinod saini

सार

दौसा में नामांकन रद्द किए जाने पर एक प्रत्याशी 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। प्रत्याशी ने चेतावनी दी कि पर्चा दाखिल न किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा।  

दौसा। जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने आत्महत्या करने की धमकी दी है।‌ वह 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी ऊपर चढ़ने का प्रयास करेगा तो वह सीधा नीचे कूद जाएंगे और आत्महत्या कर लेंगें। पुलिस, प्रशासन और उसके परिवार के लोग मोबाइल से लगातार उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह कुछ समझने को तैयार नहीं है। 

बांदीकुई में टावर पर चढ़ गया प्रत्याशी
सोमवार शाम को बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से विनोद सैनी नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने नामांकन दाखिल किया है। वह विधायक का चुनाव लड़ना चाहता है, लेकिन उसका नामांकन रद्द कर दिया गया। इसी बात पर गुस्सा होकर वह घर आया और हंगामा करने लगा। परिवार वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह दोपहर में अपने घर से बाहर निकल गया और शाम 4:00 बजे बांदीकुई इलाके में ही एक ऊंचे टावर पर जाकर चढ़ गया। वहां से उसे लगातार उतारने का प्रयास किया जा रहा है।

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: 200 सीटों पर 2600 प्रत्याशी मैदान में, कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

गलत पर्चा भरने पर कैंसिल हुआ था विनोद सैनी का नामांकन 
पुलिस ने जब पूरा घटनाक्रम जानने का प्रयास किया और रिटर्निंग अधिकारी को मौके पर बुलाया तो रिटर्निंग अधिकारी नीरज मीना ने कहा कि विनोद सैनी ने अपना पर्चा ही गलत दाखिल किया है। उसने पांच कॉलम तो खाली ही छोड़ दिए, जबकि उनमें जानकारी भरनी थी। उसके अलावा पर्चा भी पूरी तरह से गलत भरा गया है। इस कारण नियमानुसार उसका पर्चा निरस्त किया गया है। नीरज मीना ने पुलिस अधिकारियों को रद्द हुआ पर्चा भी दिखाया।

पर्चा दाखिल न किया तो कर लूंगा आत्महत्या
अब विनोद सैनी लगातार जान देने की धमकी दे रहा है। उसका कहना है अगर इसका पर्चा दाखिल नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगा। पुलिस प्रशासन के अधिकारी और उसके परिवार वाले उसे समझाकर नीचे उतरने की कोशिश कर रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी