राजस्थान चुनाव 2023: 200 सीटों पर 2600 प्रत्याशी मैदान में, कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 2600 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनावी बिसात बिछ चुकी हैं और प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।

जयपुर। राजस्थान में चुनाव की बिसात बिछ चुकी है।‌ 200 विधानसभा सीटों पर नॉमिनेशन हो चुके हैं।‌ 6 नवंबर नॉमिनेशन की आखिरी तारीख थी और शाम होते-होते सारी तस्वीर अब साफ हो गई। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर कुल 2658 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। 20 से ज्यादा सीट ऐसी हैं जिसमें चौथा कैंडिडेट भी टक्कर दे रहा है। 

सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी 84 वर्ष के
चुनाव मैदान की बात की जाए तो राजस्थान में सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी की उम्र 84 साल है। उनका नाम अमीन खान है और वह कांग्रेस से  मतदाता हैं, जबकि सबसे कम उम्र के कैंडिडेट की बात की जाए तो वह 27 साल के हैं और उनका नाम अभिषेक चौधरी है। वह छात्र नेता हैं और जयपुर के झोटवाड़ा सीट से कांग्रेस के ही दावेदार हैं। अभिषेक के सामने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनौती को हराने की चुनौती है।

Latest Videos

पढ़ें राजस्थान में बागी नेताओं की बाढ़, जानें भाजपा और कांग्रेस में कितने नेताओं ने छोड़ी पार्टी, किसे ज्यादा नुकसान

आप और रालोपा भी प्रमुख पार्टी
कांग्रेस और बीजेपी के अलावा मैदान में पांच और पार्टी हैं जिनमें सबसे प्रमुख आप है। आप पार्टी के अलावा हनुमान बेनीवाल की रालोपा भी है। उसके अलावा बसपा, लोक जनशक्ति पार्टी और दो अन्य पार्टी मैदान में है। जिन्होंने 200 विधानसभा सीटों से लेकर 40 विधानसभा सीटों तक अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी पार्टियां होने के बावजूद बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है।

पढ़ें राजस्थान में कांग्रेस के 13 मुस्लिम उम्मीदवार के जवाब में BJP ने कितनों को दिया टिकट

7, 8, 9 को नामांकन वापसी
200 सीटों पर होने वाले चुनाव की पूरी स्थिति 9 नवंबर की शाम 5:00 बजे के बाद पूरी तरह से साफ हो जाएगी। दरअसल 7 , 8 और 9 तीन दिन अब नॉमिनेशंस वापस लेने का दिन है। 9 नवंबर तक अगर कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेता है तो उसके बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल