परिवार को चाहिए था बेटा, इसलिए 5 महीने की बच्ची की पिता-दादी ने दर्दनाक तरीके से ले ली जान

राजस्थान के भिवाड़ी से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक 5 महीने की बच्ची को पिता और दादी ने मिलकर मार डाला। बच्ची की हत्या उसकी मां ने पति और सास ने पर लगाया है।

जयपुर. वह सिर्फ 5 महीने की थी और परी के जैसी लगती थी । लेकिन उसके ही पिता और दादी ने उसकी सांसे छीन ली। पुलिस ने 5 महीने की बच्ची की हत्या का केस दर्ज किया है ।‌ उसकी मां की शिकायत पर पिता और दादी को नामजद किया गया है और अब दोनों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। घटना राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भिवाड़ी क्षेत्र की है। भिवाड़ी पुलिस ने बताया कि 23 साल की सोनिया ने अपनी 5 महीने की बेटी मीनाक्षी की हत्या का आरोप अपने पति सज्जन सिंह और सास विमला देवी पर लगाया है।

5 महीने की बच्ची पर पिता और दादी को नहीं आया तरस

Latest Videos

सोनिया ने पुलिस को बताया कि वह घर से मंदिर गई थी और बेटी, पिता और दादी के पास थी।‌ कुछ देर के बाद वापस लौटी तो बेटी के सर पर नील जमी हुई थी और बुरी तरह से चोट लगी हुई थी । उसे काफी देर तक उठाने की कोशिश की लेकिन वह जाग नहीं रही थी, बाद में इसकी सूचना तुरंत डॉक्टर को दी गई और बच्चे का इलाज कराया गया तो पता चला की बच्ची की मौत हुई काफी समय हो चुका है। मां का आरोप है की बच्ची का सर दीवार पर मार कर या सर पर कोई भारी वस्तु मारकर बच्ची की हत्या की गई है । सोनिया के 4 साल की एक बेटी और है उसका नाम परी है।

पहली बेटी भी अस्पताल में छोड़ गए थे...

सोनिया के परिवार का आरोप है कि सज्जन सिंह और उसकी मां विमला देवी लगातार बेटे की चाहत बनाए रखे हुए थे। ‌वह बार-बार परेशान करते थे।‌ वह बेटा चाहते थे जबकि सोनिया के एक के बाद दूसरी भी बेटी हो गई थी।‌ पहली बेटी के समय भी वह सोनिया को अस्पताल ही छोड़ आए थे और 5 महीने पहले जब दूसरी बेटी हुई तो उसे समय भी नाराज होकर सोनिया और उसकी बच्ची को अस्पताल ही छोड़ आए थे ।

पुलिस ने कहा कि पूरा घटनाक्रम दर्ज कर लिया गया है।‌ बेहद गंभीरता से इस मामले की जांच की जा रही है। बच्ची के सर पर किस कारण से चोट लगी फिलहाल यही सबसे बड़ा सवाल है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts