परिवार को चाहिए था बेटा, इसलिए 5 महीने की बच्ची की पिता-दादी ने दर्दनाक तरीके से ले ली जान

Published : Nov 07, 2023, 01:03 PM ISTUpdated : Nov 07, 2023, 01:07 PM IST
 shocking crime stories Bhiwadi News

सार

राजस्थान के भिवाड़ी से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक 5 महीने की बच्ची को पिता और दादी ने मिलकर मार डाला। बच्ची की हत्या उसकी मां ने पति और सास ने पर लगाया है।

जयपुर. वह सिर्फ 5 महीने की थी और परी के जैसी लगती थी । लेकिन उसके ही पिता और दादी ने उसकी सांसे छीन ली। पुलिस ने 5 महीने की बच्ची की हत्या का केस दर्ज किया है ।‌ उसकी मां की शिकायत पर पिता और दादी को नामजद किया गया है और अब दोनों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। घटना राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भिवाड़ी क्षेत्र की है। भिवाड़ी पुलिस ने बताया कि 23 साल की सोनिया ने अपनी 5 महीने की बेटी मीनाक्षी की हत्या का आरोप अपने पति सज्जन सिंह और सास विमला देवी पर लगाया है।

5 महीने की बच्ची पर पिता और दादी को नहीं आया तरस

सोनिया ने पुलिस को बताया कि वह घर से मंदिर गई थी और बेटी, पिता और दादी के पास थी।‌ कुछ देर के बाद वापस लौटी तो बेटी के सर पर नील जमी हुई थी और बुरी तरह से चोट लगी हुई थी । उसे काफी देर तक उठाने की कोशिश की लेकिन वह जाग नहीं रही थी, बाद में इसकी सूचना तुरंत डॉक्टर को दी गई और बच्चे का इलाज कराया गया तो पता चला की बच्ची की मौत हुई काफी समय हो चुका है। मां का आरोप है की बच्ची का सर दीवार पर मार कर या सर पर कोई भारी वस्तु मारकर बच्ची की हत्या की गई है । सोनिया के 4 साल की एक बेटी और है उसका नाम परी है।

पहली बेटी भी अस्पताल में छोड़ गए थे...

सोनिया के परिवार का आरोप है कि सज्जन सिंह और उसकी मां विमला देवी लगातार बेटे की चाहत बनाए रखे हुए थे। ‌वह बार-बार परेशान करते थे।‌ वह बेटा चाहते थे जबकि सोनिया के एक के बाद दूसरी भी बेटी हो गई थी।‌ पहली बेटी के समय भी वह सोनिया को अस्पताल ही छोड़ आए थे और 5 महीने पहले जब दूसरी बेटी हुई तो उसे समय भी नाराज होकर सोनिया और उसकी बच्ची को अस्पताल ही छोड़ आए थे ।

पुलिस ने कहा कि पूरा घटनाक्रम दर्ज कर लिया गया है।‌ बेहद गंभीरता से इस मामले की जांच की जा रही है। बच्ची के सर पर किस कारण से चोट लगी फिलहाल यही सबसे बड़ा सवाल है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची