
जयपुर. इंडियन रेलवे के द्वारा आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार किया गया है। इस सिस्टम से कुछ ही पलों में एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा जा सकेगा। इसी ट्रैक में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को चलाने का टेस्ट किया जा चुका है। अब जल्द ही 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल किया जाएगा। यदि यह सिस्टम सफल रहता है तो देश में रेलवे का पूरा नक्शा ही बदल जाएगा। केवल 50 मिनट में जयपुर से दिल्ली की दूरी तय हो जाएगी।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इसे आईआईटी मद्रास के थाईयूर डिस्कवरी कैंप में लगाया गया है। जिसकी लंबाई करीब 410 मीटर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले हाइपरलूप ट्रेन मुंबई और पुणे के बीच चलेगी।
इससे मुंबई और पुणे का सफर केवल 25 मिनट का रह जाएगा क्योंकि दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 150 किलोमीटर है। यदि यह ट्रैक यहां सफल रहता है तो यह अन्य शहरों में भी विकसित होगा। यदि जयपुर और दिल्ली के बीच इसे बनाया जाता है तो 300 किलोमीटर के सफर में केवल 50 मिनट का समय लगेगा।
दरअसल हाइपरलूप एक हाई स्पीड ट्रेन है जो ट्यूब के वैक्यूम में चलती है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क अमेरिका में भी इसका प्रस्ताव रख चुके हैं। इस ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 1000 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। फिलहाल इंडिया में इस तकनीक पर काम हो रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।