
धौलपुर. दिल्ली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने छह शादियां की थीं और विधवा महिलाओं को अपना शिकार बनाकर उनसे पैसे और गहनों की लूट की थी। इस शातिर का नाम मुकीम खान है, जो राजस्थान के धौलपुर से गिरफ्तार हुआ। आरोपी महिलाओं को अपने जाल में फंसाता और सुहागरात व उनको लूटकर भाग जाता था।
अपनी शातिर योजना के तहत विवाहिक साइटों का इस्तेमाल किया, खासकर शादी डॉट कॉम, ताकि वह विधवा महिलाओं से संपर्क कर सके। खुद को एक अमीर और सफल व्यवसायी बताकर उसने इन महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित किया और फिर उन्हें शादी का प्रस्ताव भेजा।
मुकीम ने अपनी शादियों के दौरान महिलाओं से पैसे और गहनों की लूट की, लेकिन एक बार भी किसी भी महिला के साथ लंबा समय नहीं बिताया। शादी के बाद वह मौका देखकर घर में रखे कैश और गहनों को लेकर फरार हो जाता था। पुलिस के अनुसार, मुकीम ने यह सब योजना बहुत ही चतुराई से बनाई थी और छह शादियों के जरिए वह लाखों रुपये की संपत्ति चुरा चुका था।
मुकीम के खिलाफ कई मामले दर्ज थे, जिसमें शास्त्री पार्क थाना में एक शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन वह पुलिस के हाथों से लगातार बचता रहा। फिर क्राइम ब्रांच ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उसकी लोकेशन ट्रैक की और आखिरकार 4 दिसंबर को उसे धौलपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान मुकीम ने अपनी करतूतों का खुलासा किया, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने कितनी महिलाओं को अपना शिकार बनाया और वह अब तक किस-किस शहर में अपनी गतिविधियों को अंजाम देता रहा। पुलिस आरोपी मुकीम को लेकर दिल्ली चली गई है। वह छह शादियां कर चुका था। सातवीं शादी करने वाला था।
यह भी पढ़ें-बाल काटने वाला एक झटके में बन गया लखपति, लेकिन मुंह छिपाता आया नजर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।