बाड़मेर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, कैसे हैं बॉर्डर पर हालात, एयरपोर्ट से बाजार तक

Published : May 13, 2025, 08:39 AM IST
border area barmer

सार

india pakistan border area today live news : सीजफायर (युद्धविराम) के बाद बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर अब हालात सामान्य हैं। राजस्थान में जनजीवन सामान्य होने लगा। स्कूल-कॉलेज खुले, जोधपुर एयरपोर्ट चालू हो गए हैं।

बाड़मेर. india pakistan border area today live news : सीजफायर और पीएम मोदी की स्पीच के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर क्या बदलाव आए हैं...? बॉर्डर से सटी राजस्थान की एक हजार किलोमीटर की सीमा अब रिलेक्स दिख रही है और आज से कुछ बड़े चेंज भी हुए हैं। हांलाकि रात में फिर से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आते देखे गए हैं। सोमवार को जहां कई जिलों में ब्लैकआउट नहीं हुआ, वहीं मंगलवार से जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में स्कूल- कॉलेज और विश्वविद्यालय फिर से खुल गए हैं।

भारत-पाक हमले के बाद जोधपुर एयरपोर्ट खुला

जोधपुर एयरपोर्ट, जो पिछले छह दिनों से बंद था, अब उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि एयर इंडिया ने 13 मई की उड़ानों को स्थगित रखा, लेकिन अन्य एयरलाइंस ने अपनी सेवाएं बहाल कर दी हैं। बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिलों में भी प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में बताया है और जनसाधारण से शांति बनाए रखने की अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह पर जरा भी ध्यान नहीं दें।

बीकानेर में पूरी तरह से बाजार खोलने की अनुमति

बीकानेर जिले के सीमावर्ती खाजूवाला और बज्जू जैसे कस्बों में भी बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है। वहां भी कल दोपहर बाद से बाजार खोल दिए गए हैं और आज फिर से पूरी तरह से बाजार खोलने की अनुमति मिल गई है। हांलाकि श्रींगगानगर जिला ऐसा है जहां अभी भी हालात के पूरी तरह से सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है। यही कारण है कि वहां पर आज भी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। दरअसल वहां पर पाकिस्तानी झंडे और गुब्बारे मिलने के बाद से हालात फिर चिंताजनक हो गए हैं।

झुंझुंनूं जिले में तीन घंटे तक रहा ब्लैकआउट

उधर बॉर्डर से काफी दूर एक नया जिला चर्चा में आया है। फौजियों के जिले के नाम से मशहूर झुंझुंनूं जिले में कल रात ड्रोन देखे जाने की सूचना है। इस कारण वहां पर करीब तीन घंटे का ब्लेकआउट भी किया गया है। जिले के चिड़ावा, पिलानी और सिंघाना में संदिग्ध उड़न वस्तुएं दिखाई देने की सूचना पर कुछ घंटों के लिए ब्लैकआउट किया गया।

बाड़मेर सबसे संवेदनशील जिला

सबसे संवेदनशील जिला माने जाने वाले बाड़मेर में भी अब हालात सामान्य हो गए हैं। कल रात वहां पर ब्लेकआउट नहीं रखा गया था। बाडमेर और जैसलमेर जिले सबसे ज्यादा ड्रोन अटैक झेलने वाले जिले हैं। हांलाकि एक भी ड्रोन को सेना ने जमीन तक आने ही नहीं दिया। भारतीय सेना ने फायरिंग कर निष्क्रिय कर दिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची