कप्या ध्यान दें...ट्रेन में सफर के दौरान की जरा सी गलती पड़ेगी भारी...अब नए नियम

Published : Jun 03, 2025, 09:53 AM IST
Indian Railway

सार

Indian Railway News : जोधपुर रेलवे ने स्वच्छता न मानने पर मई में 1,621 यात्रियों से ₹1,78,300 का जुर्माना वसूला। CCTV की निगरानी में गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Indian Railway News : उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने स्वच्छता को लेकर सख्त रुख अपनाया है। प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में गंदगी फैलाने वालों पर अब सीधा जुर्माना लगाया जा रहा है। मई महीने में ही जोधपुर मंडल ने 1,621 यात्रियों से कुल ₹1,78,300 का जुर्माना वसूलकर एक मजबूत संदेश दिया है कि स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई के पीछे मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व में चल रहा स्वच्छता अभियान है। इस मुहिम को जोधपुर मंडल में सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के निर्देशन में ज़मीन पर उतारा जा रहा है।

CCTV कैमरे में कैद हो रहा है आपका हर मूवमेंट

 जुर्माना लगाने का यह अभियान केवल ट्रेनों तक सीमित नहीं है, बल्कि रेलवे स्टेशन परिसर में भी लगातार निगरानी जारी है। जोधपुर रेलवे स्टेशन और प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जो हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखे हुए हैं। गंदगी फैलाने की घटना कैमरे में कैद होते ही रेलवे स्टाफ सक्रिय हो जाता है। ऐसे यात्रियों की पहचान कर 100 से 500 रुपए तक जुर्माना वसूला जाता है।

नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

रेलवे प्रशासन यात्रियों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी कर रहा है। स्टेशन पर पोस्टर, घोषणाएं और LED स्क्रीन के माध्यम से बार-बार यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे साफ-सफाई बनाए रखें। बावजूद इसके नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के दौरान ट्रेनों और स्टेशनों को गंदा न करें। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि अन्य यात्रियों की सुविधा में भी बाधा डालता है। स्वच्छता बनाए रखने में हर यात्री की भूमिका अहम है।

रेलवे अब नहीं करेगा कोई ढील

जोधपुर मंडल का यह प्रयास साफ दर्शाता है कि रेलवे अब स्वच्छता को लेकर कोई ढील देने के मूड में नहीं है। ऐसे सख्त कदमों से ही स्वच्छ भारत मिशन को सही मायनों में सफलता मिल सकती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद