कोटा. राजस्थान का कोटा शहर जिसे एजुकेशन सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप यहां से ट्रेन के रास्ते सफर करने वाले हैं तो उसके पहले इंटरनेट के जरिए अपनी ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी जुटा लें कि ट्रेन चलेगी या नहीं, रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली 9 ट्रेनों का रद्द कर दिया है।
रेलवे ने इस वजह से 9 जोड़ी ट्रेनों को किया निरस्त
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते रेलवे ने 9 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया है। यात्री यदि ट्रेन से संबंधित जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो वह रेलवे पूछताछ सेवा NTES या रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
यह ट्रेन रद्द हुई....
1. ट्रेन नंबर 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.08.2024, 31.08.2024 और 07.09.2024 को निरस्त रहेगी. (03 ट्रिप)
2. ट्रेन नंबर 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.08.2024, 01.09.2024 और 08.09.2024 को निरस्त रहेगी. (03 ट्रिप)
कोटा से गुजरने वाली ट्रेनें अपने प्रारम्भिक तिथियों से निरस्त रहेगी
1. ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 5.09.2024 और 12.09.2024 को निरस्त रहेगी. (02 ट्रिप)
2. ट्रेन नंबर 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस दिनांक 6.09.2024 और 13.09.2024 को निरस्त रहेगी. (02 ट्रिप)
3. ट्रेन नंबर 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 30.08.2024 और 06.09.2024 को निरस्त रहेगी. (02 ट्रिप)
4. ट्रेन नंबर 18010 अजमेर -संतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 1.09.2024 और 08.09.2024 को निरस्त रहेगी. (02 ट्रिप)
5. ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024, 2.09.2024 और 9.09.2024 को निरस्त रहेगी. (03 ट्रिप)
6. ट्रेन नंबर 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2024, 3.09.2024 और 10.09.2024 को निरस्त रहेगी. (03 ट्रिप)
7. ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 08.09.2024 को निरस्त रहेगी. (01 ट्रिप)
8. ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 09.09.2024 को निरस्त रहेगी. (01 ट्रिप)
9. ट्रेन नंबर 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 29.08.2024 को निरस्त रहेगी. (01 ट्रिप)
10. ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2024 को निरस्त रहेगी. (01 ट्रिप)
11. ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 24.08.2024 और 31.08.2024 को निरस्त रहेगी. (02 ट्रिप)
12. ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2024 और 1.09.2024 को निरस्त रहेगी. (02 ट्रिप)
13. ट्रेन नंबर 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 29.08.2024, 5.09.2024 और 12.09.2024 को निरस्त रहेगी. (03 ट्रिप)
14. ट्रेन नंबर 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024, 2.09.2024 और 9.09.2024 को निरस्त रहेगी. (03 ट्रिप)
15. ट्रेन नंबर 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 08.09.2024 को निरस्त रहेगी. (01 ट्रिप)
16. ट्रेन नंबर 20472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 11.09.2024 को निरस्त रहेगी. (01 ट्रिप)