
बीकानेर: छुट्टी पर घर लौट रहे एक सैनिक की ट्रेन में रेलवे अटेंडेंट ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मारे गए जवान की पहचान गुजरात के रहने वाले जिगर कुमार चौधरी (27) के तौर पर हुई है। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है, जब जम्मू तवी से साबरमती जा रही एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान के बीकानेर के पास लूणकरणसर स्टेशन के पास पहुँची थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी जुबेर मेमन नाम के अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रात में ट्रेन में सैनिक और अटेंडेंट के बीच सीट को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद एक अटेंडेंट ने अपने पास रखे चाकू से जवान पर हमला कर दिया। पेट और सीने में गहरे घाव लगने से सैनिक ट्रेन के अंदर ही गिर पड़े। दूसरे यात्रियों ने तुरंत अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। ट्रेन के बीकानेर पहुँचते ही उन्हें प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले में संदिग्ध अटेंडेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद कर लिया है और यात्रियों के बयान भी दर्ज किए हैं।
जाँच के लिए हत्या वाले कोच को सील कर दिया गया है और उस कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया है। ट्रेन के जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुँचने के बाद इसमें फॉरेंसिक जाँच की जाएगी। सेना के अधिकारियों और मारे गए सैनिक के परिवार वालों के आने के बाद बीकानेर के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस हत्या की वजह का पता लगाने के लिए मामले की पूरी जाँच करेगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।