जयपुर हादसा: भतीजियों को बस में बैठाने आया था चाचा, खुद लौटकर घर नहीं पहुंच सका

Published : Nov 03, 2025, 04:27 PM IST
Jaipur Accident

सार

Jaipur Accident News: जयपुर के हरमाड़ा इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की जान चली गई। तेज रफ्तार डंपर ने 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इन्हीं में एक थे महेंद्र बुनकर, जो सिर्फ अपनी भतीजियों को बस में बैठाने आए थे। 

Jaipur Dumper Accident: जयपुर में सोमवार दोपहर ऐसा मंजर दिखा जिसने हर किसी का दिल हिलाकर रख दिया। तेज रफ्तार डंपर ने कुछ ही सेकंड में सब कुछ खत्म कर दिया। डंपर 17 गाड़ियां को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता गया। इस हादसमें 13 लोगों की जान चली गई, जबकि कई गंभीर घायल हैं। मरने वालों में महेंद्र नाम के एक शख्स भी थे, जो अपनी भतीजियों को बस में बैठाने आए थे, लेकिन घर नहीं लौट सके।

भतीजियों को बस बैठाने आए, घर नहीं लौटे

38 साल के महेंद्र जयपुर के बैनाड़ रोड पर रहते थे। दिवाली पर उनके बड़े भाई की दोनों बेटियां वर्षा (19) और भानु (5) चाचा के घर छुट्टियां मनाने आई थीं। छुट्टियां खत्म हुईं तो सोमवार को महेंद्र उन्हें सीकर भेजने निकले। बस स्टैंड तक पहुंचने में शायद कुछ मिनट लगे होंगे, लेकिन वही सफर उनके लिए आखिरी बन गया। हादसे में वर्षा घायल है। उसे गंभीर हालत में SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जबकि चाचा और भानु की मौत हो गई है।

100 की रफ्तार से मचा कोहराम

हरमाड़ा इलाके की लोहा मंडी रोड पर डंपर ड्राइवर ने 100 से ज्यादा की स्पीड में गाड़ी चलाई। पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर गाड़ियां एक-एक करके रौंदता चला गया। 17 गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद 200 फीट हाईवे की पुलिया से जा टकराया। हादसे के बाद सड़क पर सिर्फ शरीर के टुकड़े और खून के निशान बचे थे।

डंपर ड्राइवर नशे में धुत मिला, लोगों ने मौके पर पकड़ा

पुलिस की जांच में सामने आया कि ड्राइवर का नाम कल्याण मीणा है, जो विराटनगर का रहने वाला है। हादसे के बाद वह भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। ड्राइवर खुद घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा रफ्तार का कहर

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है। डंपर इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि गाड़ियां हवा में उछलती नजर आईं। लोग सड़क किनारे भागते रहे, लेकिन रफ्तार ने किसी को मौका नहीं दिया। हादसे के बाद इलाके में हंगामा हुआ और लोगों ने अंडरपास की मांग की।

इसे भी पढ़ें- Jaipur Road Horror: बेकाबू डंपर ने मचाई तबाही-15 मिनट में 10 गाड़ियां-10 जिंदगियां मलबे में तब्दील

इसे भी पढ़ें- जयपुर में 10 सेकंड में डंपर ने बिछा दी 11 लाशें, देखिए वो खतरनाक Video

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी