
Rajasthan News : जयपुर में सोमवार दोपहर 1 से 2 बजे के बीच जो भीषण हादसा हुआ उसमें 13 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि मरने वालों में कई मृतकों के अंग कटकर अलग हो गए। वहीं हादसे का जो वीडियो सामने आया है, वह देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा। बता दें कि यह हादसा हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुआ है।
चश्मदीदों ने बताया कि डंपर फुल स्पीड में लोहा मंडी की तरफ से हाइवे की तरफ जा रहा था। तभी उसके अचानक से ब्रेक फेल हो गए और वह एक कार को रौंदते हुए निकल गया। इसके बाद वह 10 से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मारते हुए पलट गया। यह हादसा इतना भयावह था कि जिस भी गाड़ी से यह डंपर टकराया उसके पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए।
डंपर के एक्सीडेंट का वीडियो भी सामने आया है। 10 सेकंड के इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कैस मौत बनकर आए डंपर ने सड़क पर तबाही मचाई। पहले उसने सड़क पर पैदल चल रहे तीन लोगों को टक्कर मारी, सिर्फ कुछ ही सेकंड के अदंर इन लोगों को मौत हो गई। इसके बाद एक कार को रौंदते हुए निकल गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस भीषण सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान दें व शोकाकुल परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।