
राजस्थान में यह क्या हो रहा है, फलोदी में हुए एक्सीडेंट को हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि अब फिर जयपुर में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एक कार को डंपर ने टक्कर मारने के बाद एक के बाद एक 15 गाड़ियां टकरा गईं। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
दरअसल, जयपुर में यह भयानक हादसा सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब हादसा हरमाड़ा के लोहा मंडी के पास हुआ। जहां मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से आ रहा डंपर हाइवे की तरफ जा रहा था, अचानक से उसके ब्रेक फेल हो गए और वह सामने से आ रही कार में टकरा गया। जिसके बाद पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकरा गए।
जयपुर में हुआ आज यह एक्सीडेंट इतना दर्दनाक है कि इसमें मरने वालों में कई लोगों के शवों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। किसी की गर्दन गायब थी तो किसे के हाथ-पैर पूरी तरह कट चुके थे। तो किसी का पेट कट चुका था। वहीं हादसे का जो मंजर था वह देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पूरी सड़क खून से लाल हो चुकी थी। लोगों का कहना है कि जो इस हादसे में घायल हुए हैं, उनकी हालत भी गंभीर है, इसिलए मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।