
Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के फालोदी जिले में रविवार, 2 नवंबर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले पास के हेल्थ सेंटर ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए जोधपुर के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। राहत और बचाव दल ने घंटों की मेहनत के बाद मलबे से शवों को बाहर निकाला गया। हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर गाड़ी माटोड़ा इलाके में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। मरने वाले सभी लोग जोधपुर के सूरसागर इलाके से आए माली समुदाय के श्रद्धालु बताए जा रहे हैं, जो बीकानेर के प्रसिद्ध कोलायत मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा शाम करीब 6.30 बजे हुआ, जब टेम्पो ट्रैवलर तेज रफ्तार में और कम विजिबिलिटी में चल रही थी। चालक को सामने खड़ा ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और वाहन सीधे जाकर उससे भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कई यात्री अंदर फंस गए। स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और फंसे हुए यात्रियों को निकालने में मदद की। कुछ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस भयावह हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने फालोदी के जिला कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात कर तुरंत राहत कार्य शुरू करने और घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल भेजने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, 'राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। घायलों के बेहतर इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है।'
फालोदी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया है कि ट्रेलर को गलत तरीके से सड़क किनारे खड़ा किया गया था और उस पर रिफ्लेक्टर या चेतावनी साइन नहीं थे। इसी वजह से टेम्पो ट्रैवलर के चालक को ट्रेलर समय रहते दिखा नहीं और हादसा हो गया। ट्रेलर का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें- Jaipur Bus Fire Accident : 100 रुपए बचाने के चक्कर में 3 लोगों को ‘मार डाला’
इसे भी पढ़ें- जयपुर में स्लीपर चलती बस में लगी आग, सवार थे 65 यात्री...दर्दनाक थी मौत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।