Jaipur Bus Fire Accident : जयपुर में मंगलवार को एक बस हाईटेंशन तार से टकरने से हादसा हो गया। बस में आग लग गई और बड़ा धमाका हो गया। तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बस में 65 मजदूर सवार थे।

Jaipur Accident News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां एक चलती बस में आग लग गई। 3 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई और 10 लोगों के गंभीर रुप से झुलस गए। बताया जाता है कि यह हादसा बस वक्त हुई जब बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इसके बाद करंट उतर आया और भीषण आग लग गई

हादसा जयपुर से 50 KM दूर मनोहरपुर इलाके का

दरअसल, यह भयानक हादसा जयपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके का है। जहां स्लीपर बस में सवार 65 मजदूर ईंट भट्टे पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बस ऊपर से गुजरने वाले हाईटेंशन तार से टकरा गई और उसमें करंट फैल गया। देखते ही देखते धमाका हो गया और आग लग गई। 

बस में 8 सिलेंडर, 3 बाइक और 8 साइकिल रखी थी

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि बस में आठ सिलेंडर, तीन बाइक और आठ साइकिल रखी हुई थीं। जिसकी वजह से यह हादसा और भयानक हो गया। बता दें कि जैसे ही बस में हाईटेंशन तार से करंट फैला तो आग लग गई और गैस सिलेंडर फटने लगे, आलम यह था कि लोगों को सभंलने तक का मौक नहीं मिला।

जयपुर एसपी और कलेक्टर मौके पर

हादसे की खबर लगती जिले के एसपी और कलेक्टर समेत अन्य प्रशासन के अधकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग बुझने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। हादसे की जानाकारी देते हुए जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। बस में सवार सभी 65 मजदूरों को टोडी स्थित ईंट भट्टे पर लाया जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

जैसलमेर में भी हुआ था भयानक हादसा

बता दें कि राजस्थान में चलती बस में आग लगने का यह कोई पहली घटना नहीं है। 14 अक्टूबर को जैसलमेर में बस में आग लगी थी। जिसमें कई मजदूरों की मौत हुई थी। वहीं पिछले महीने जयपुर में एक टैंकर में आग लगी थी और कई लोग मारे गए थे।