AC Bus Fire on Agra Expressway : लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे पर दौड़ी रही एसी बस में भीषण आग लग गई। जिस तरह का भयानक यह हादसा था यात्री बोले-छठी मैया ने बचा लिया, वरना जितना भयंकर हादसा था, किसी का बच पाना मुश्किल था।
Accident on Agra Expressway : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस में अचानक भीषण आग लग गई, देखते ही देखते कुछ ही देर में आग इतना विकराल रूप ले लिया कि पूरी बस मिनटों में आग का गोला बन गई। आग इतनी भयंकर थी कि धुएं का गुबार दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। हैरानी की बात यह है कि हादसे के वक्त उसमें 70 यात्री सवार थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली से गोंडा जा रही बस में छठ पूजा के यात्री सवार थे
दरअसल, यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच काकोरी थाना इलाके में एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास हुआ। अचानक से बस का टायर अचानक फट गया और इसके बाद आग लग गई। बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। छठ के चलते काफी भीड़ थी। आसपास के लोगों ने कड़ी मश्क्कत के बाद अंदर बैठे यात्रियों को बाहर निकाला और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन एक घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। आग इतनी भयानक थी कि उसे देखकर लोगों का कलेजा कांप गया। बोले छठी मैया ने बचा लिया, वरना जितना भयंकर हादसा था, किसी का बच पाना मुश्किल था।
यात्रियों ने बताया बस में कैसे लगी भीषण आग
यात्रियों ने बताया कि हादसे के वक्त सभी पैसेंजर गहरी नींद में सोए हुए थे। बस 80 से 90 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही थी। इसी दौरान पीछे का टायर अचानक फट गया। तेज आवाज आई और जोर का झटका लगा तो सभी की नींद खुल गई। तभी पीछे की तरफ से धुआं देखा तो यात्री घबरा गए और चिल्लाने लगे। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक मारा और सभी को फटाफट नीचे उतरने को कहा। कई लोगों ने बस में सामान छोड़कर भागकर अपनी जान बचाई। कुछ देर में ही धुआं लपटों में तब्दील हो चुका था।
